नियंत्रण से बाहर नहीं है कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, WHO ने कही ये बात
नई दिल्ली । हाल ही ब्रिटेन में खोज गए कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने दुनियाभर में चिंता पैदा कर दी है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य सचिव ने जब कहा कि कोरोना वायरस म्यूटेट हो रहा है और ज्यादा खतरनाक हो सकता है। उन्होंने नए स्ट्रेन को ‘नियंत्रण से बाहर’ बताया था। इसके बाद भारत सहित दुनिया के कई देशों ने ब्रिटेन से आने-जाने वाली फ्लाइट पर पाबंदी लगाई दी। वहीं खुद ब्रिटेन में भी फिर से दोबारा लॉकडाउन लगा दिया गया है। लेकिन अब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस का नया नियंत्रण से बाहर नहीं है और हो सकता है कि यह पहले से ही कुछ देशों में मौजूद हो।
विश्व स्वास्थ्य संगठन में कोरोना महामारी के प्रमुख माइकल रयान ने कहा कि भले ही नया स्ट्रेन फैलने में ज्यादा कुशल हो गया है, लेकिन इसे रोका जा सकता है। यह नियंत्रण से बाहर नहीं है। उन्होंने कहा कि नए स्ट्रेन को फैलने से रोकने के लिए हमें वहीं करने की जरूरत है, जो हम अभी तक करते आ रहे हैं। लेकिन हमें कोविड-19 से बचने संबंधी गाइडलाइन के पालन करने में तेजी दिखानी होगी।