Sat. Nov 2nd, 2024

राजस्थान के मौसम में बदलाव:रात में बादलों की ओढ़नी ने सर्दी से दिलाई राहत; जयपुर समेत 7 शहरों का पारा 10 डिग्री से ऊपर आया

प्रदेश में एक बार फिर हल्के प्रभाव के पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव आया है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के जयपुर, अजमेर, कोटा और उदयपुर संभाग के क्षेत्रों में मंगलवार सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। इसके कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण ही उत्तरी हवाओं का रूख बदल गया और सर्दी से राहत मिली है। बादलों का असर रात के न्यूनतम तापमान पर देखने को मिला। जयपुर, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, पाली, जोधपुर सहित कई शहरों में रात के तापमान में बढ़ोतरी हुई है।

राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां सुबह से आसमान में आंशिक बादल छाए हैं, जिसके कारण सूरज के दर्शन भी देरी से हुए। वहीं सर्द हवाओं नहीं चलने से लोगों को सर्दी से राहत भी मिली। हिल स्टेशन माउंट आबू की बात करें तो यहां लोगों को फिलहाल सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। यहां आज का न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु शून्य पर दर्ज हुआ।

अब आगे क्या?
जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 27 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम इसी तरह बने रहने की संभावना है। तापमान में भी कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा। 25 से 26 दिसंबर के बीच एक और सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की तरफ आएगा, जिससे पंजाब, हिमाचल, जम्मू क्षेत्रों में बारिश, बर्फबारी होने की संभावना हैं। इस विक्षोभ के गुजर जाने के बाद 28 दिसंबर से एक बार उत्तरी हवाओं का रूख बदलेगा और मैदानी क्षेत्र राजस्थान में सर्दी तेज होगी।

आज के शहरों का तापमान:

शहर न्यूनतम अधिकतम
माउंट आबू 0 22
चूरू 4 25.5
सीकर 4.5 25
पिलानी (झुंझुनूं) 4.9 25.2
गंगानगर 6.1 24.2
भीलवाड़ा 6.4 26.4
उदयपुर 6.6 25.4
चित्तौड़गढ़ 6.9 28
अलवर 7.8 24.4
कोटा 8.4 25.2
जैसलमेर 8.5 27.7
पाली 9.6 25
वनस्थली (टोंक) 10.1 26.2
अजमेर 10.6 26.5
जयपुर 11 26.2
बीकानेर 11 27.4
जोधपुर 11.1 28.8
फलौदी 12.2 27.6
बाड़मेर 13.1 28.8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *