Fri. Nov 1st, 2024

हादसा:यमुना एक्सप्रेस-वे पर टैंकर से टक्कर के बाद कार में आग लगी, 5 लोगों की जलकर मौत

आगरा । उत्तर प्रदेश के आगरा में मंगलवार (22 दिसंबर) सुबह यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हुआ। एक तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई। टक्कर इतनी तेज थी कि टैंकर के तेल की टंकी फट गई, जिससे कार में आग लग गई। कार में सवार 5 लोग जिंदा जल गए। पुलिस का कहना है कि मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और तीन युवक हैं। अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के नंबर (UP-32 KW 6788) की एक कार में 5 लोग दिल्ली की तरफ जा रहे थे। सोमवार सुबह करीब 5 बजे यमुना एक्सप्रेस-वे पर खंदौली इलाके में टोल प्लाजा से करीब 4 किमी पहले झरना नाले के पास पहुंची थी कि अचानक एक टैंकर ने ओवरटेक करने की कोशिश की। कार भी तेज रफ्तार में थी। वह अनियंत्रित होकर टैंकर के डीजल टैंक से टकरा गई। इसके बाद कार में भीषण आग लग गई। कार लखनऊ के राजकुमार के नाम रजिस्टर्ड है। सभी मृतक उन्नाव के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

एक घंटे देर से आई फायर ब्रिगेड
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। तब तक टैंकर का ड्राइवर और क्लीनर फरार हो गया था। कार लपटों में घिरी थी। उसमें बैठे लोग मदद की गुहार लगा रहे थे, लेकिन फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी करीब एक घंटे बाद पहुंची। तब तक कार और उसमें सवार लोग जल चुके थे। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक एक्सप्रेस-वे पर यातायात रुका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *