रेट्रो विद स्पोर्ट्स बाइक:इटालियन कंपनी मोटो गुज्जी ने अपनी V7 का अपडेट वर्जन पेश किया, अब ज्यादा दमदार होगा इसका इंजन
इटालियन मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी मोटो गुज्जी ने अपनी V7 बाइक के अपडेट जारी कर दिया है। नए साल में ये बाइक कई अपडेट फीचर्स के साथ उतरेगी। हालांकि, पिआजियो की तरफ से इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि इस बाइक को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं। बता दें कि मोटा गुज्जी के ओनरशिप पिआजियो के पास है।
ऐसी होगी अपडेट 2021 मोटो गुज्जी V7
न्यू स्टाइल : बाइक का डिजाइन पुराने मॉडल की तरह रेट्रो-इन्पायर्ड होगा, लेकिन ये इसे थोड़ा सा स्पोर्टी लुक दिया गया है। नई V7 में कुछ ट्विक्स दिए है जो इसे एकदम नया बनाते हैं। इसमें स्टाइलिश नए साइड पैनल के साथ नई सीट, रिडिजाइन एलईडी हेडलैंप और टेल लैंप मिलेंगे। इसमें एक छोटे रियर फेंडर और बीफियर एग्जॉस्ट का स्पोर्ट भी दिया है।
दो वैरिएंट्स : मोटो गुज्जी V7 को दो वैरिएंट V7 स्टोन और V7 स्पेशल में लॉन्च किया जाएगा। पहले ये बाइक 4 वैरिएंट्स में आती थी। अब V7 स्पेशल में सिल्वर पिनस्ट्रिप के साथ नेवी ब्लू पेंट मिलता है। वहीं, ब्राउन सीट और वायर-स्पोक व्हील्स दिए हैं। दूसरी तरफ, V7 स्टोन नीरो रुविडो, अजुरुरो घियाको और अरनियोन रेम के तीन कलर्स में आती है।
नए फीचर्स : अपडेटेड 2021 मोटो गुज्जी V7 बाइक में ऑल-न्यू इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पीछे की तरफ कायाबा शॉक्स और बैक में 150/70 साइज वाला बड़ा टायर मिलेगा। इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का इस्तेमाल किया गया है।
दमदार इंजन : अपडेटेड बाइक में नया 850cc इंजन का इस्तेमाल किया गया है। ये 65 बीएचपी की पावर और 72.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। पुराने मॉडल में 744cc का इंजन दिया था, जो 52 बीएचपी की पावर और 59.9 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता था।