Sat. Nov 16th, 2024

6 जनवरी को लॉन्च होगी एसयूवी, पहले से ज्यादा स्पोर्टी लुक मिलेगा; इतना बदल जाएगा एक्सटीरियर और इंटीरियर

टोयोटा फॉरच्यूनर के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में 6 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टोयोटा पहले ही कुछ दक्षिण पूर्व एशियाई देशों में फॉरच्यूनर का नया वर्जन लॉन्च कर चुकी है। कंपनी ने इसके साथ हाइयर स्पेक का भी खुलासा किया है जिसका नाम लेजेंडर (Legender) है।

ऐसी है टोयोटा फॉरच्यूनर फेसलिफ्ट

  • फॉरच्यूनर फेसलिफ्ट में अपडेटेड स्पोर्टी एक्सटीरियर मिलेगा। इसमें बड़ी ग्रिल, स्लिक-लुकिंग LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प के साथ LED DRLs, छोटा ब्लैक-आउट मेश ग्रिल और अग्रेसिव फ्रंट बंपर दिया गया है। इस एसयूवी में ऑल-न्यू मल्टी स्पॉक 20-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील्स और अपडेटेड ORVMs, भी मिलेंगे। कार के बैक साइड में नए LED टेललाइट्स मिलेंगे।
  • इंटीरियर की बात करें, तो इसमें ज्यादा चेंजेस नहीं मिलेंगे। यानी ये मौजूदा मॉडल की तरह ही होगा। हालांकि, गाड़ी के केबिन में कुछ अपडेट मिल सकते हैं। इसमें 8-इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ, LED एंबिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और अन्य फीचर्स शामिल है।
  • इसके फीचर्स की बात की जाए, तो इसमें इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट, वायरलेस फोन चार्जर, जेबीएल 9-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा व्यू, सात एयरबैग्स, टोयोटा सेफ्टी सेंस, लेन डिपार्चर वार्निंग, क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स शामिल हैं।
  • इंजन और पावर की बात करें, तो दोनों ही मॉडल 2.8-लीटर वी-जीडी डीजल इंजन से लैस होंगे, जो 204 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 400 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करेंगे। एसयूवी में 2.7-लीटर का पेट्रोल इंजन भी दिया जाएगा, जो स्टैंडर्ड मॉडल के लिए होगा। लेजेंडर वैरिएंट में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और स्टैंडर्ड मॉडल में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।
  • 2021 टोयोटा फॉरच्यूनर की कीमत की बात करें, तो ये अपने मौजूदा मॉडल से 70 हजार रुपए से लेकर 1 लाख रुपए तक महंगी होगी। इसके मौजूदा मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 28.7 लाख से 34.5 लाख रुपए तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *