Fri. Nov 1st, 2024

CMAT 2021:कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू, 22 जनवरी आवेदन की आखिरी तारीख, 22 फरवरी से होगी परीक्षा

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT), 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए CMAT 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कैंडिडेट्स 22 जनवरी, 2021 तक cmat.nta.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

22 फरवरी से होगी परीक्षा

एजेंसी ने एग्जाम फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 जनवरी, 2021 तय की है। ऐसे में कैंडिडेट्स तय तारीखों से पहले आवेदन और एग्जाम फीस जमा कर दे। NTA की तरफ से 22 से 27 फरवरी, 2021 तक कंप्यूटर बेस्ड CMAT 2021 परीक्षा आयोजित करेगा। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

दो शिफ्ट में होगा एग्जाम

पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जबकि दूसरी पाली का आयोजन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। देशभर में मैनेजमेंट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयजोति होने वाला कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) एक राष्ट्रीय स्तर का एंट्रेंस एग्जाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *