Fri. Nov 22nd, 2024

दुकान पंसारी की बिकते थे टाइगर -जैसे वन्य जीवों के अंग

ग्वालियर । ग्वालियर में वन्य जीवों के अंगों के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ है, वन विभाग द्वारा एक किराने की दुकान से लगभग 8 जानवरों के प्रतिबंधित अंग बरामद किए गए हैं, फिलहाल मामले की जांच जारी है और दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित भूरा पंसारी की दुकान में वन्य जीवों के अंगों का व्यापार होने की सूचना वन विभाग के अधिकारियों को मिली थी सूचना के आधार पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो वहाँ 8 वन्य प्राणियों के अवशेष पाए गए जिसमें टाइगर, गोह, और सियार समेत अन्य वन जीव शामिल हैं, शुरूआती जाँच में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है हालांकि इन वन्य जीवों के अंग कहाँ से आए और कब से इसका व्यापार किया जा रहा है ये साफ नहीं हो पाया है किन्तु ग्वालियर में जानवरों के अंग बेचने का मामला बड़े स्तर पर चलाया जा रहा था ये जानकारी डीएफओ अभिनव पल्लव ने दी है वहीं आपको बता दें कि इन जानवरों के अंगों का उपयोग औषधि और तांत्रिक क्रियाओं में किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *