Fri. Nov 1st, 2024

SBI Clerk Mains 2020:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जारी किया क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट, 8000 पदों पर भर्ती के लिए 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को हुई थी परीक्षा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने SBI क्लर्क मेन एग्जाम 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। ऐसे कैंडिडेट्स जिन्होंने स्टेट बैक ऑफ इंडिया की तरफ से क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा दी हो, वे ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

8000 पदों पर होगी भर्ती

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया क्लर्क (जूनियर एसोसिएट) के लिए भर्ती परीक्षा 31 अक्टूबर और 07 नवंबर को विभिन्न सेंटर्स पर आयोजित की गई थी। इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए कुल 8000 पदों को भरा जाएगा। इन 8000 पदों में से 7870 पद रेग्युलर वैकेंसीज के अंडर आते हैं, जबकि 130 पद स्पेशल रिक्रूटमेंट ड्राइव के तहत।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर sbi.co.in/career जाएं।
  • होमपेज पर “RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES) पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करें।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
  • सबमिट करते ही पीडीएफ फॉर्म में SBI क्लर्क मेन एग्जाम का रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *