पटना में प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने रोका, झड़प के बाद लाठीचार्ज

नई दिल्ली | किसानों और केंद्र सरकार के बीच 7वें दौर की बातचीत कल यानि 30 दिसंबर को तय हुई है. इस बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है. पटना से लेकर दिल्ली तक किसान सड़क पर उतर आए हैं और नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
पटना में निकाला जा रहा है मार्च
कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन चल रहा है. पटना में आज अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और लेफ्ट पार्टियों की ओर से मार्च निकाला जा रहा है. यह मार्च राजभवन तक निकाला जाएगा.
पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
पटना में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और लेफ्ट पार्टियों की ओर से राजभवन तक निकाले जा रहे मार्च को पुलिस ने रोक दिया है. इसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया है.