Fri. Nov 1st, 2024

भोपाल की गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन जारी

भोपाल । भोपाल की तीन अलग-अलग डिस्पेंसरी में शनिवार सुबह से कोरोना वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू हो गया है। ये ड्राई रन गांधी नगर, गोविंदपुरा और कोलार के जेके अस्पताल में किया जा रहा है। जहां पर सुबह 8 बजे तक वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किए गए स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों को बुला लिया गया है। सबसे पहले इन लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियां ड्राई रन करने वाली टीम ले रही है उसके बाद एक-एक करके वैक्सीन लगाया जा रहा है। गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में चल रहे ड्राई रन का निरीक्षण करने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग 9:35 बजे पहुंचे, उन्होंने ड्राई रन में हिस्सा ले रहे स्वास्थ्य कर्मियों और आम नागरिकों से बातचीत की। उनसे पूछा की वैक्सीनेशन की जो प्रक्रिया ड्राई रन के दौरान अपनाई जा रही है उसमें आपको कोई दिक्कत तो नहीं है। इस पर कुछ लोगों ने बताया कि प्रक्रिया अच्छी और सरल है कम से कम समय लिया जा रहा है।

मंत्री ने ड्राई रन करने वाली टीम के अधिकारियों से बातचीत की और उन्हें कहा कि ड्राई रन बेहतर तरीके से होनी चाहिए। इसमें कोई कमी न रहे, क्योंकि इस ड्राई रन में अपनाई जा रही प्रक्रिया से जब वैक्सीन आएगी तो उसे आम जनता तक जल्दी से जल्दी पहुंचाने में मदद मिलेगी।

बता दें कि अभी कोरोना संक्रमण से बचाने वाली वैक्सीन नहीं आई है लेकिन जल्द आने की संभावना है मध्य प्रदेश और अलग-अलग प्रदेशों में वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। आम जनता तक जल्दी से जल्दी वैक्सीन पहुंचाने के लिए शनिवार यह वैक्सीनेशन ड्राई रन की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस ड्राई रन से एक अंदाजा लगाया जा सकेगा कि जब वैक्सीन आएगी तो उसे एक व्यक्ति को लगाने में कितना समय लगेगा, इस तरह यदि प्रदेश भर के लोगों को वैक्सीन लगाने के समय के बारे में सोच सकेंगे।
यह मॉडल दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके लिए एक डिस्पेंसरी में 25 लोगों को बुलाया गया है। इस तरह राजधानी भोपाल में तीनों डिस्पेंसरी में मिलाकर 75 लोगों पर वैक्सीनेशन ड्राई रन किया जा रहा है, सुबह 10 बजे तक 40 लोगों ने वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में हिस्सा ले चुके हैं।
कलेक्टर ने भी देखी व्यवस्था

कलेक्टर अविनाश लवानिया ने ड्राई रन के दौरान सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वे गोविंदपुरा डिस्पेंसरी समेत अन्य डिस्पेंसरी में पहुंचे और वैक्सीनेशन ड्राई रन में जुटी टीम का हौसला बढ़ाया। लोगों से बातचीत भी की।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *