Sun. Apr 27th, 2025

बंधन और IDFC फर्स्ट सहित इन 5 बैंकों में सेविंग्स अकाउंट खोलने पर मिलेगा FD से ज्यादा ब्याज

बिना सोचे समझे किसी भी बैंक में सेविंग अकाउंट खुलवाने से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाने से पहले उस पर मिलने वाले ब्याज के बारे में जरूर पता कर लेना चाहिए। ऐसे कई बैंक हैं जो आपको सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज दे रहे हैं। हम आपको ऐसे ही बैंकों के बारे में बता रहे हैं जो सेविंग अकाउंट पर फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।

बंधन बैंक
बंधन बैंक में सेविंग्स अकाउंट पर डेली 1 लाख रुपए तक के बैलेंस पर सालाना 4%, 1 लाख से 10 करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर 6%, 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक के बैलेंस पर 6.55% और 50 करोड़ रुपए से ज्यादा के बैलेंस पर 7.15% ब्याज दिया जा रहा है। इसमें आपको अपने अकाउंट में 5 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

IDFC फर्स्ट बैंक
इसमें 1 लाख या उससे कम की जमा पर 6% और 1 लाख से लेकर 1 करोड़ या उससे कम की जमा पर 7% तक की सालाना ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। अकाउंट में 10 हजार रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

RBL बैंक
बैंक में 10 लाख रुपए रखने पर 4.75%, 10 से 3 करोड़ तक की रकम पर 6% और 3 से 5 करोड़ पर 6.75% का ब्याज दिया जा रहा है। इसमें सेविंग अकाउंट खोलने पर आपको 500 से 2500 रुपए तक मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

इंडसइंड बैंक
इसमें सेविंग अकाउंट पर 6% तक का सालाना ब्याज मिल रहा है। 1 से 10 लाख तक जमा पर 5% और 1 लाख से कम जमा पर 4% ब्याज दिया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा जमा पर 6% सालाना ब्याज मिल रहा है। इसमें सेविंग अकाउंट खोलने पर आपको 1500 से 10 हजार रुपए तक मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

यस बैंक
1 लाख से कम जमा पर 4% और 1 से 10 लाख तक जमा पर 4.75% ब्याज दिया जा रहा है। 10 लाख से ज्यादा जमा पर 5.5% सालाना ब्याज मिल रहा है। 2500 से 10 हजार रुपए तक मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

SBI सेविंग अकाउंट कितना दे रहा ब्याज
देश का सबसे बड़ा बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) फिलहाल सेविंग अकाउंट पर 2.70% ब्याज ऑफर कर रहा है। इसके अलावा अगर आप पोस्ट ऑफिस में अकाउंट खोलते हैं तो आपको 4% सालाना ब्याज मिलना। इन दोनों ही जगह 500 रुपए मिनिमम बैलेंस रखना होगा।

SBI फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज दे रहा

अवधि ब्याज दर (%)
7 से 45 दिन 2.90
46 से 179 दिन 3.90
180 से 210 दिन 4.40
211 से 1 साल से कम 4.40
1 से अधिक और 2 साल से कम 4.90
2 से अधिक और 3 साल से कम 5.10
3 से अधिक और 5 साल से कम 5.30
5 से अधिक और 10 साल से कम 5.40

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *