Sat. Nov 23rd, 2024

आएसएस मुख्यालय उड़ाने की धमकी देने वाले किसान नेता पर बैतूल में केस दर्ज

बैतूल। दिल्ली के किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे किसानों की अगुवाई कर रहे महाराष्ट्र के किसान नेता अरुण वनकर पर नागपुर के आरएसएस मुख्यालय और मोहन भागवत को उड़ा देने का विवादित बयान देने पर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली टीआइ संतोष पन्द्रे ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष आदित्य शुक्ला ने विवादित बयान देने की शिकायत की थी जिस पर सोमवार देर रात अरुण वनकर पर धारा 505, 506 सहित अन्य धाराओं का मामला दर्ज किया है। इस विवादित बयान का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। इधर कथित किसान नेता बनकर ने इटारसी में मीडिया से चर्चा करते हुए इसी तरह की धमकी दी है। खास बात यह है कि कथित किसान नेता ने मंच से खुलेआम यह धमकी दी।

टीआइ ने बताया कि विवादित बयान का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसके आधार पर जांच प्रारंभ कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य किसान महासभा नागपुर के महासचिव अरुण वनकर ने किसानों के साथ दिल्ली जाते वक्त मुलताई में किसान संघर्ष समिति के सदस्यों से मुलाकात की। बस स्टैंड पर उन्होंने किसान बिल की खामियों को लेकर लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यदि आंदोलन कर रहे किसानों पर गोली चलाई गई तो वे महाराष्ट्र में आरएसएस मुख्यालय और उसके प्रमुख मोहन भागवत को उड़ा देंगे। इस विवादित बयान का वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेताओं ने कड़ी निंदा करते हुए पुलिस कार्रवाई की मांग की थी। देर शाम भाजपा जिलाध्यक्ष ने कोतवाली थाना में शिकायत की जिसके बाद मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed