Mon. Apr 28th, 2025

IND VS AUS सिडनी:वॉर्नर की तीसरे टेस्ट से ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी संभव; विल पुकोव्स्की कर सकते हैं डेब्यू

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर की तीसरे टेस्ट मैच में वापसी हो सकती है। वहीं विल पुकोव्स्की सिडनी टेस्ट से डेब्यू कर सकते हैं। मंगलवार को चीफ कोच जस्टिन लैंगर ने सिलेक्टर्स के साथ मीटिंग के बाद इसके संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा- मुझे उम्मीद है कि वॉर्नर तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए तैयार हैं। वह खेलने को लेकर जो कुछ भी हो सकता था, उसे किया। वह ठीक महसूस कर रहे हैं और खेलने को लेकर पूरी से तैयार हैं। वहीं पुकोव्स्की को भी डॉक्टरों ने फिट घोषित कर दिया गया है। ट्रेनिंग में वह बेहतर कर रहे हैं। भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वह अवश्य खेलेंगे। तीसरा मैच सिडनी में 7 जनवरी से खेला जाना है।
वॉर्नर इस सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं

वॉर्नर इस सीजन में एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। वॉर्नर को टीम इंडिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में चोट लग गई थी। जिसके कारण उन्हें तीसरे वनडे मैच सहित तीन टी-20 मैचों की सीरीज और चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दो मैचों में नहीं खेल सके थे। हालांकि वॉर्नर ने सिडनी पहुंचने से मेलबर्न में दिए गए एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें दौड़ने में परेशानी हो रही है। उन्हें उम्मीद कम है कि वह तीसरे टेस्ट से पहले 100% फिट हो सकेंगे।
पुकोव्स्की प्रैक्टिस मैच में चोटिल हो गए थे
वहीं पुकोव्स्की को प्रैक्टिस मैच में चोट लग गई थी। जिसकी वजह से पहले दो मैच में नहीं खेल सके थे। अब डॉक्टरों ने भी उन्हें फिट घोषित कर दिया है। ऐसे में संभावना है कि वह तीसरे टेस्ट में वॉर्नर के साथ टीम की ओपनिंग कर सकते हैं।
सीरीज 1-1 की बराबरी पर
चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत और ऑस्ट्रेलिया 1-1 की बराबरी पर हैं। एडिलेड में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आठ विकेट से हराया था। जबकि दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया को जीत मिली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *