Fri. Nov 1st, 2024

ओरछा की जामनी नदी में गिरी कार, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

निवाड़ी। ओरछा की जामनी नदी पुल पर स्टेरिंग फेल होने के चलते अनियंत्रित कार नदी में जा गिरी। इस भीषण हादसे में ओमनी कार में सवार एक ही परिवार के 3 सदस्यों पिता, पुत्री और पुत्र की मौत हो गई। वही माँ की जान बच गई। साहू परिवार पृथ्वीपुर का रहने वाला था और झांसी से इलाज कराकर वापस अपने घर जा रहा था। ओरछा के जामनी नदी के पुल पर रात तकरीबन 10.30 बजे नदी पर बनी चौकी पर अरुणा साहू ने रोते बिलखते व मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को सूचना दी कि उसकी कार नदी में जा गिरी है। जिसमें उसके पति संदीप बेटा कृष्णा व बेटी तनु सवार थी। वह तो किसी तरह बाहर आ गई, लेकिन उसके पति व बच्चे नदी में है उनकी जान बचा लीजिए। पुल पर देर रात अंधेरा था आनन-फानन में अधिकारियों को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर रोशनी के संसाधनों समेत पुलिस, एसडीआरएफ, एमपीटी के राफ्टिंग टीम मेंबर ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू शुरू किया।

अरुणा के द्वारा जगह बताए जाने के बाद बड़ी बेटी को नदी कि दूसरे छोर के किनारे से निकाल लिया गया और अस्पताल के लिए रवाना किया गया। जहां डॉक्टर ने उन्हें उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती थी कि गाड़ी समेत परिवार के दो अन्य सदस्यों को ढूंढा जाए तकरीबन 5 घंटे चले इस रेस्क्यू में एमपी के राफ्टिंग के सदस्य व गोताखोरों के द्वारा नदी में गाड़ी समेत दो अन्य लोगों की तलाश की गई। जिसके बाद देर रात तकरीबन 1 बजे गाड़ी पुल के किनारे ट्रैक कर ली गई और फिर उसे क्रेन मशीन के द्वारा बाहर निकाला गया। गाड़ी के अंदर पिता का शव बरामद हो गया है। लेकिन अब भी 7 वर्षीय पुत्र लापता है जिसके लिए प्रशासन सुबह से गोताखोरों की मदद से खोजने की कोशिश कर रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *