Sat. Nov 23rd, 2024

लावा की भारत में वापसी:कंपनी ने 5 लो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए, इनमें कस्टमाइज्ड मॉडल MyZ भी शामिल; शुरूआती कीमत 5499 रुपए

भारतीय कंपनी लावा ने दमदार वापसी करते हुए 5 स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इनके मॉडल नंबर लावा Z1, लावा Z2, लावा Z4, लावा Z6 और लावा MyZ हैं। लावा MyZ कस्टमाइज्ड फोन है। यानी इस फोन को मनमुताबिक रैम, स्टोरेज, रियर कैमरा, फ्रंट कैमरा और कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे।

कंपनी का दावा है कि इन सभी स्मार्टफोन में 60 फीसदी कम्पोनेंट घरेलू फैक्ट्री के इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें बैटरी, चार्जर शामिल हैं। इन सब के साथ कंपनी ने अपना पहला बीफिट (BeFIT) फिटनेस बैंड भी लॉन्च किया है।

लावा स्मार्टफोन और फिटनेस बैंड की कीमत

मॉडल वैरिएंट कीमत
लावा Z1 2GB + 16GB 5,499 रुपए
लावा Z2 2GB + 32GB 6,999 रुपए
लावा Z4 4GB + 64GB 8,999 रुपए
लावा Z6 6GB + 64GB 9,999 रुपए
लावा myZ कस्टमाइज्ड 6,999 और 10,500 रुपए
BeFIT फिटनेस बैंड 2,699 रुपए

लावा Z2, लावा Z4 और लावा Z6 के साथ लावा MyZ की बिक्री 11 जनवरी से शुरू होगी। वहीं, लावा Z1 की बिक्री 26 जनवरी से शुरू होगी। इन स्मार्टफोन को अमेजन, लावा ई-स्टोर और ऑफलाइन भी खरीद पाएंगे। बीफिट फिटनेस बैंड की बिक्री 26 जनवरी से शुरू होगी।

लावा Z1 स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 5-इंच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें मीडियाटेक हीलियो A20 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 16GB है। इसमें 5 मेगापिक्सल रियर और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 3,100mAh की बैटरी दी है।

लावा Z2 स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 2GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 32GB है। इसमें 13+2 मेगापिक्सल डुअल-रियर और 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

लावा Z4 स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 4GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है। इसमें 13+5+2 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

लावा Z6 स्पेसिफिकेशन
फोन डुअल-सिम को सपोर्ट करता है। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। स्क्रीन को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम दी है। फोन का ऑनबोर्ड स्टोरेज 64GB है। इसमें 13+5+2 मेगापिक्सल ट्रिपल-रियर और 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी है। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है।

लावा MyZ स्पेसिफिकेशन
ये कस्टमाइज्ड स्मार्टफोन है जिसे भारतीय वेंडर से खरीद पाएंगे। इसमें 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) IPS वॉटरनॉच डिस्प्ले दिया है। इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G35 प्रोसेसर और 5,000mAh बैटरी मिलेगी। ये एंड्रॉयड 10 ओएस पर रन करता है। फोन में रैम, स्टोरेज, रियर और फ्रंट कैमरा के साथ कलर कौन सा चाहिए, ये ग्राहक खुद तय कर पाएंगे। यानी इसे 2GB से 6GB रैम और 32GB से 64GB स्टोरेज ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसे 8 या 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा में ले सकते हैं। इसमें रेड और ग्रीन कलर ऑप्शन मिलेगा। इस फोन को कंपनी के ई-स्टोर पर जाकर कस्टमाइज्ड करके ऑर्डर कर पाएंगे।

BeFIT फिटनेस बैंड स्पेसिफिकेशन

लावा के इस फिटनेस बैंड में स्मॉल कलर डिस्प्ले मिलेगा। इसमें टच सेंसटिव बटन मिलेगा। ये यूजर की दिनभर की एक्टिविटी को ट्रैक करेगा। इसमें सेहत से जुड़े फीचर्स जैसे बॉडी टेम्परेचर, हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मिलेंगे। बैंड में फोन, SMS के साथ दूसरे नोटफिकेशन भी मिलेंगे। इसमें GPS ट्रेकिंग फीचर भी दिया है। ये वाटर रेजिस्टेंस है। कंपनी ने बैटरी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी।

चीन को जवाब देने फिर से की वापसी
बीते साल लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद देश में चीनी कंपनियों और उनके प्रोडक्ट का विरोध शुरू हो गया था। ऐसे में माइक्रोमैक्स, लावा, कार्बन जैसी भारतीय कंपनियों ने वापसी का प्लान बना लिया था। माइक्रोमैक्स इन सीरीज के साथ वापसी कर चुकी है। अब लावा ने भी एंट्री कर ली। हालांकि, अभी इन्हें चीनी कंपनी जैसे शाओमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी से मुकाबला करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *