Sun. Nov 24th, 2024

उदयपुर, नागौर और झुंझुनूं समेत 20 जिले के 90 निकायों के लिए नामांकन शुरू, सदस्य और अध्यक्ष पद के लिए होंगे चुनाव

राजस्थान के 20 जिलों की 90 नगर निकायों में सदस्यों के लिए नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई। हर दिन सुबह 10 बजे से दिन में 3 बजे तक नामांकन भरे जाएंगे। नामांकन प्रक्रिया की अंतिम तारीख 15 जनवरी है। जिसके बाद 16 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया की जांच की जाएगी।

गौरतलब है कि 90 निकायों में एक नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका हैं। यहां सदस्य के लिए 28 जनवरी को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। 31 जनवरी को मतगणना की जाएगी। अध्यक्ष पद के लिए 7 फरवरी को मतदान होगा। इसके तुरंत बाद मतगणना की जाएगी। वहीं, 8 फरवरी को उपाध्यक्ष का चुनाव होगा।

कुल 3035 वार्डों में 5253 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे

90 नगर निकायों में होने वाले मतदान में 29,51,835 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 15,11,208 पुरुष, 14,40,565 महिला और 62 अन्य हैं। इस दौरान कुल 3035 वार्डों में 5253 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। इसमें ईवीएम मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकाय क्षेत्रों में आचार संहिता लागू कर दी गई है।

चुनाव लड़ने वाले सदस्यों के लिए खर्चे की सीमा भी तय की गई है। इसमें नगर निगम सदस्य के लिए 2.5 लाख रुपए, नगर परिषद सदस्य के लिए 1.5 लाख रुपए और नगर पालिका सदस्य के लिए 1 लाख रुपए की सीमा तय की गई है।

इन 20 जिलों में होगा चुनाव
अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर में होंगे।

ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed