Sun. Nov 24th, 2024

बुकिंग से पहले जानें वेटिंग:इन 5 कारों के लिए करना होगा 10 महीने तक का इंतजार, लिस्ट में सस्ती मैग्नाइट से लेकर प्रीमियम क्रेटा तक शामिल

पिछले कुछ महीनों में अलग-अलग सेगमेंट की कई नई कारें भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हैं। इनमें से कुछ काफी हिट रही है और इनकी डिमांड में तेजी से इजाफा भी हुआ है। नतीजतन कंपनियां तय समय पर इनकी डिलीवरी नहीं कर पा रही हैं। बुकिंग कर चुके ग्राहकों को अपनी घर लाने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है।

हम यहां ऐसी ही पांच कारों के बारे में बता रहे हैं जिन पर लंबा वेटिंग पीरियड मिल रहा है, देखें लिस्ट…

1. किआ सोनेट
वेटिंग पीरियड: 5 महीने तक

  • लॉन्चिंग के साथ ही किआ सोनेट भारतीय बाजार की सबसे किफायती सब-फोर मीटर एसयूवी बन गई थी, हालांकि इसके कुछ दिन बाद लॉन्च हुई निसान मैग्नाइट ने सोनेट से यह खिताब जल्दी ही छीन लिया था। सोनेट ने भी बाजार में काफी पॉपुरैलिटी हासिल की। कम समय में ही यह भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में से एक बन गई। कार पर 5 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • वर्तमान में सोनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.70-13.19 लाख रुपए तक है। कार की इक्विपमेंट लिस्ट में इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, UVO कनेक्टेड कार-टेक, क्रूज कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर, एलईडी साउंड मूड लाइट और एयर-प्यूरीफायर विद डिस्प्ले समेत कई दिलचस्प फीचर शामिल हैं।

2. मारुति सुजुकी अर्टिगा
वेटिंग पीरियड: 6-8 महीने तक

  • मारुति सुजुकी अर्टिगा लिस्ट में शामिल एकलौती ऐसी कार है जो पिछले साल लॉन्च नहीं हुई है, साथ ही यह लिस्ट में शामिल एकलौती नॉन-एसयूवी कार भी है। लोकप्रियता के मामले में अर्टिगा इन सभी एसयूवी को टक्कर दे रही है, क्योंकि अर्टिगा पर 6-8 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • एमपीवी में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो टोयोटा अर्बन क्रूजर में भी देखने को मिलता है। इंजन 105 पीएस/ 138 एनएम का मैक्सिमम पावर आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ ऑप्शनल 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

3. निसान मैग्नाइट
वेटिंग पीरियड: 8 महीने तक

  • मैग्नाइट के साथ निसान ने पिछले साल सब-फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में कदम रखा। स्टाइलिश लुक, लंबी फीचर्स लिस्ट और कम कीमत की बदौलत इसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.49-9.97 लाख रुपए है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि की है कि मैग्नाइट पर 32 हफ्ते का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है और कंपनी लगातार इसे कम करने पर काम कर रही है।
  • मैग्नाइट दो पावरट्रेन में उपलब्ध है। इसका 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन 72 पीएस/96 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है जबकि टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 पीएस/160 एनएम का मैक्सिमम पावर आउटपुट जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स दोनों इंजन में स्टैंडर्ड है जबकि टर्बो-पेट्रोल में सीवीटी का ऑप्शन भी मिलता है।

4. महिंद्रा थार
वेटिंग पीरियड: 9 महीने तक

  • महिंद्रा ने अक्टूबर 2020 में थार का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया। पुराने मॉडल की तुलना में पूरी तरह से नया है। अब यह न सिर्फ अच्छी ऑफ-रोडर है बल्कि कई लोग इसे शहर में चलाने के लिए भी एक बेहतर विकल्प के तौर पर देख रहे हैं। इस खासियत के कारण लोग इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। जनवरी 2021 में थार पर 9 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है।
  • एसयूवी में 2.2 लीटर फोर-सिलेंडर mHawk टर्बो डीजल इंजन है, जो 130 पीएस/300 एनएन का मैक्सिमम पावर आउटपुट जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें 2.0 लीटर mStallion टर्बो चार्ज्ड इंजन भी है, जो 150 पीएस/300 एनएम का मैक्सिमम पावर आउटपुट जनरेट करता है। वर्तमान में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 11.90-13.75 लाख रुपए तक है।

5. हुंडई क्रेटा
वेटिंग पीरियड: 10 महीने तक

  • कंपनी ने मार्च 2020 में क्रेटा का सेकंड जनरेशन मॉडल लॉन्च किया था। वर्तमान में एसयूवी पर 3-10 महीने तक का वेटिंग पीरियड दिया जा रहा है, जो वैरिएंट वाइज अलग-अलग है। मिड-साइज एसयूवी तीन पावरट्रेन में उपलब्ध है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 115 पीएस/144 एनएम का मैक्सिमम पावर आउटपुट, 1.5 लीटर डीजल इंजन 115 पीएस/250 एनएम का पावर आउटपुट और 1.4 लीटर का टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन 140 पीएस/242 एनएम का पावर आउटपुट जनरेट करता है।
  • कार में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम, हुंडई ब्लू-लिंक कनेक्टेड कार-टेक, पैनोरामिक सनरूफ, वेंटिलटेड फ्रंट सीट्स, पावर एडजस्टेबल ड्राइव सीट्स, इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर 7- इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले, टच इनेबल्ड स्मार्ट एयर प्यूरीफायर, पैडल शिफ्टर और ड्राइव मोड सिलेक्ट जैसे कई एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.81-17.31 लाख रुपए तक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed