राजस्थान में सर्दी के तेवर सख्त:10 शहरों में पारा 5 डिग्री से नीचे, माउंट आबू में दूसरे दिन भी तापमान माइनस में पहुंचा

राजस्थान में भले ही पिछले तीन दिन से मौसम साफ हो गया हो और तेज धूप निकल रही हो, लेकिन सर्दी कम होने का नाम नहीं ले रही। बुधवार को प्रदेश के 10 शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। वहीं कुछ शहरों में तापमान में मामूली बढ़ोतरी भी हुई है।
मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट को देखें तो आज अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, माउंट आबू, चूरू, गंगानगर, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पिलानी और सीकर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से नीचे दर्ज रहा। हिल स्टेशन माउंट आबू में आज लगातार दूसरे दिन पारा माइनस में दर्ज हुआ।
वहीं गंगानगर में भी आज पारा जमाव बिंदु के नजदीक पहुंच गया। गंगानगर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, अलवर क्षेत्र में हल्की सर्द हवाएं भी चली। हनुमानगढ़, गंगानगर इलाकों में तो सुबह कोहरा देखने को मिला। गंगानगर में सर्दी का आलम ये है कल दिन का अधिकतम तापमान 16.3 डिग्री सेल्सियस ही दर्ज किया गया।
अब आगे क्या?
मौसम विभाग ने आज सीकर, भीलवाड़ा, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में तेज शीत लहर के साथ ही कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाये रहने की चेतावनी जारी की है। विभाग ने इन एरिया के लिए 13 जनवरी यानी आज के लिए ओरेंज अलर्ट और 14-15 जनवरी के लिए येल्लो अलर्ट जारी किया है।
ये रहा आज प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान
अजमेर 4.8, भीलवाड़ा 1.8, वनस्थली (टोंक) 4, अलवर 6.8, जयपुर 6.6, पिलानी 2.9, सीकर 1.5, कोटा 7.8, सवाई माधोपुर 7.3, बूंदी 7.2, चित्तौड़गढ़ 3.5, उदयपुर 4.2, बाड़मेर 9.1, पाली 5.4, जैसलमेर 6.6, जोधपुर 6.5, माउंट आबू -1, बीकानेर 7.3, चूरू 2.2 और गंगानगर में न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।