स्मिथ पर पिच से छेड़छाड़ का आरोप:वीडियो वायरल होने पर स्मिथ ने कहा- बॉलिंग लाइन समझने के लिए अक्सर ऐसा करता हूं
भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट के 5वें दिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की एक शर्मनाक हरकत स्टंप्स में लगे कैमरे में कैद हुई। वे जूतों से पिच को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते दिख रहे थे। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होने पर उनकी जमकर आलोचना भी हुई। अब इन आरोपों पर जवाब देते हुए स्टीव ने कहा कि वे बॉलिंग लाइन समझने के लिए अक्सर ऐसा करते हैं।
दरअसल, सिडनी टेस्ट के चौथी पारी के दौरान ऋषभ पंत बैटिंग कर रहे थे। तभी ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान स्मिथ ने पंत के बैटिंग गार्ड (क्रीज पर लगाए निशान) से छेड़छाड़ की थी। इस ‘डर्टी गेम’ के आरोपों पर स्मिथ ने कहा- मैं यह समझने की कोशिश कर रहा था कि हमारी टीम के बॉलर कहां गेंदबाजी कर रहे हैं।
मुझे पिच पर ऐसा करने की आदत है: स्मिथ
स्मिथ ने ‘न्यूज कॉर्प’ वेबसाइट से कहा, ‘‘लोगों की इस तरह की आलोचना से हैरान हूं। मैं पिच को समझने और प्रैक्टिस के लिए ऐसा कर रहा था। हमारे गेंदबाज किस लाइन पर बॉलिंग कर रहे हैं और बैट्समैन उसका सामना कैसे कर रहे हैं? यह समझने के लिए मैं अक्सर ऐसा करता रहता हूं। मुझे इस तरह की आदत है।’’
खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बराना: सहवाग
पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी स्मिथ की घटिया हरकत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया ने सभी तरह के ट्रिक आजमाए। स्मिथ ने पंत के बैटिंग गार्ड को क्रीज से मिटाने की कोशिश की। पर कुछ भी काम न आया। खाया पिया कुछ नहीं, ग्लास तोड़ा बराना। टीम इंडिया ने जिस तरह मैच ड्रॉ कराया, उससे मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। सीना चौड़ा हो गया।’’
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने स्मिथ का बचाव किया
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने कहा, ‘‘मैंने स्मिथ से इस बारे में बात की। वे इस मामले पर मीडिया रिपोर्ट्स से बेहद दुखी हैं। अगर किसी ने स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए देखा है, तो वह यह चीज एक दिन में 5 से 6 बार करते हैं। वह हमेशा बैटिंग क्रीज के आसपास खड़े होते हैं। ऐसे में वह हमेशा अपनी बैटिंग के लिए सैंड मार्क करते रहते हैं। सिर्फ इंटरनेशनल क्रिकेट ही नहीं शेफिल्ड शील्ड टूर्नामेंट में भी उन्हें ऐसा करते हुए देखा जा सकता है। वे अपने बैटिंग क्रीज में जाकर मार्क करते हैं और फैसला करते हैं कि अगले पारी में वह यहां से बैटिंग करेंगे। वह पंत के मार्क को बदलने की कोशिश नहीं कर रहे थे।’’
बड़ी कार्रवाई हो सकती है
स्मिथ ने जो कुछ भी किया वह ICC कोड ऑफ कंडक्ट के अनुच्छेद 2.10 के तहत अपराध माना जाता है। इसे अनुपयुक्त खेल की श्रेणी में रखा गया है। नियम के मुताबिक, अगर कोई फील्डर जानबूझकर पिच को नुकसान पहुंचाता है, तो यह लेवल-1 या लेवल-2 का अपराध है। ICC के संज्ञान में आते ही स्मिथ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
15 जनवरी से ब्रिस्बेन में चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ हुआ। ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 407 रन का टारगेट दिया। पांचवें दिन भारत ने 5 विकेट खोकर 334 रन बनाए। पंत ने 118 बॉल पर 97 रन बनाए। पुजारा 77 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, रविचंद्रन अश्विन और हनुमा विहारी ने 259 गेंदों में 62 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर मैच को ड्रॉ कराया। सीरीज अभी भी 1-1 की बराबरी पर है। चौथा टेस्ट 15 जनवरी को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा।