Fri. Nov 1st, 2024

मुरलीधरन बोले- अश्विन में 800 विकेट लेने की क्षमता, लियोन में इस मुकाम तक पहुंचने की काबिलियत नहीं

श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने कहा है कि भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 800 विकेट ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि अश्विन शानदार बॉलर है। मुरलीधरन ने हालांकि ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन की क्षमता पर सवाल उठाया और कहा कि उनमें इस मुकाम को छूने की काबिलियत नहीं है।

अश्विन शानदार गेंदबाज, लियोन को करनी होगी मेहनत
मुरलीधरन ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से बात करते हुए कहा कि अश्विन के अलावा मुझे नहीं लगता कि मौजूदा क्रिकेट में से कोई भी 800 विकेट के मुकाम को छू पाएगा। लियोन भी शायद इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाएंगे। वे टेस्ट में 400 विकेट के करीब पहुंच गए हैं, लेकिन 800 विकेट के लिए उन्हें अभी काफी मेहनत करनी होगी और उन्हें काफी मैच खेलने होंगे।

शुक्रवार को टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे लियोन
लियोन शुक्रवार से भारत के खिलाफ ब्रिस्बेन में शुरू हो रहे टेस्ट में 100 टेस्ट खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे। 33 साल के लियोन ने अब तक 99 टेस्ट में 396 विकेट लिए हैं। वहीं, 34 साल के अश्विन ने 74 टेस्ट में 25.54 की औसत से 377 विकेट लिए हैं।

लियोन टेस्ट करियर में 600-650 विकेट ले पाएंगे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि लियोन अपने टेस्ट करियर में 600-650 विकेट लेने में कामयाब हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर लियोन इंजरी फ्री रहते हैं, तो वे अगले 5 साल तक क्रिकेट खेल पाएंगे और इस मुकाम को हासिल कर लेंगे।

अभी 50 टेस्ट और खेल सकते हैं लियोन
वॉर्न ने कहा, ‘अभी लियोन 50 और टेस्ट खेल सकते हैं। अगर वह हर मैच में 4 विकेट लेते हैं, तो 200-250 विकेट ले लेंगे। यह उनकी फिटनेस और प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। 38 साल तक लियोन क्रिकेट खेल सकते हैं। इसके बाद भी वे अगर फिट रहे, तो मेरा और मुरलीधरन का रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।’

मुरलीधरन ने 2010 में टेस्ट से संन्यास लिया था
टेस्ट में मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2010 में टेस्ट से संन्यास ले लिया था। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं। उन्होंने 708 विकेट लिए थे। वे 2006 में रिटायर हुए थे। भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। उन्होंने 2008 में संन्यास लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *