Sat. Nov 2nd, 2024

IBPS PO/MT 2020:प्रोबेशनरी ऑफिसर और मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी, 20 जनवरी तक ibps.in रिजल्ट चेक कर सकते हैं कैंडिडेट्स

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सिलेक्शन (IBPS) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई IBPS PO/MT प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं। यह रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 20 जनवरी तक उपलब्ध रहेगा। ऐसे में कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे अपने रिजल्ट 20 जनवरी 2021 के पहले चेक कर लें।

4 फरवरी को होगा मेन एग्जाम

IBPS PO/MT प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को अब मुख्य परीक्षा देनी होगी। मेन एग्जाम 4 फरवरी, 2021 को देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जायेगी। मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट्स को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। बाद में मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों को जोड़कर एक मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

3517 पदों पर होगी भर्ती

इस भर्ती परीक्षा के जरिए बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स व कॉरपोरेशन बैंक जैसे बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी के 3517 पदों पर भर्तियां की जाएंगी।

कैसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • होम पेज पर PO/MT रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर क्रेडेंशियल की मदद से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *