Sat. Nov 23rd, 2024

इस साल अप्रैल में यात्रियों को अंतरिक्ष की सैर पर ले जा सकती है जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन

कई सालों से रिसर्च और डेवलपमेंट में लगी अमेजन प्रमुख जेफ बेजोस की निजी स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन अप्रैल में अपने पहले यात्री को अंतरिक्ष की सैर पर ले जाने के लिए तैयार है। वह अपने एयरक्राफ्ट न्यू शेपर्ड फ्यूचर स्पेस टूरिज्म रॉकेट से सैलानियों को अंतरिक्ष में ले जाने से कुछ ही कदम दूर है। कंपनी ने गुरुवार को न्यू शेपर्ड का चौदहवीं बार सफल परीक्षण किया। वह इसे लॉन्च और लैंड कराने में कामयाब रही। इसे एनएस-14 नाम दिया गया था। इस सफल फ्लाइट में नए बूस्टर और नए अपग्रेड किए कैप्सूल का परीक्षण किया गया।

यात्रियों को कुशन लाइनिंग और एयर कंडीशन सहित मिलेंगी कई सुविधाएं
एनएस-14 मिशन में क्रू कैप्सूल में कई अपग्रेड सिस्टम उपयोग किए गए। इसमें अंतरिक्ष यात्रियों को मिशन कंट्रोल से बात करने के लिए पुश-टू-टॉक सिस्टम, हर सीट पर एक नया क्रू अलर्ट सिस्टम, कैप्सूल में शोर कम करने के लिए कुशन लाइनिंग और एयर कंडीशन और आर्द्रता नियंत्रित करने वाले सिस्टम शामिल हैं। न्यू शेपर्ड पूरी तरह ऑटोनॉमस सिस्टम है।

फरवरी के अंत तक होगी अगली फ्लाइट
इस परीक्षण में रॉकेट के अंदर पेलोड रखकर उड़ाया गया। कैप्सूल ने धरती पर लौटने से पहले 10 मिनट जीरो ग्रैविटी में बिताए। रॉकेट के ऊपरी हिस्से में छह अंतरिक्ष यात्रियों को ले जाने के लिए कैप्सूल बनाया गया है। सूत्रों के मुताबिक न्यू शेपर्ड की अगली फ्लाइट छह सप्ताह बाद यानी फरवरी के अंत तक होगी। इसके छह सप्ताह बाद यानी अप्रैल 2021 में ब्लू क्रू के साथ फ्लाइट को अंतरिक्ष में भेजने का ओरिजिन का लक्ष्य है। अगली टेस्ट फ्लाइट एनएस-15 में क्रू की लोडिंग अनलोडिंग का परीक्षण किया जाएगा। हालांकि कुछ जानकारों का कहना है कि टेस्ट फ्लाइट में ही अप्रैल तक का समय लग सकता है।

साल 2000 में हुई थी कंपनी की शुरुआत
जेफ बेजोस ने स्पेस कंपनी ब्लू ओरिजिन की स्थापना साल 2000 में की थी। इसकी फंडिंग के लिए वह अपने अमेजन के शेयर बेचते रहते हैं। ब्लू ओरिजिन के अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन स्थित हेडक्वार्टर में 3500 से ज्यादा कंर्मचारी हैं।

एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स से है ब्लू ओरिजिन की प्रतिस्पर्धा
जेफ बेजोस की कंपनी ब्लू ओरिजिन की एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स के साथ तगड़ी प्रतिस्पर्धा है। मई 2020 में स्पेसएक्स अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन तक मानव को पहुंचाने वाली पहली निजी कंपनी बन चुकी है। वहीं एलन मस्क ने हाल में जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हैं। एलन मस्क के साथ प्रतिस्पर्धा के चलते बेजोस के लिए अंतरिक्ष में इन्सान को ले जाने का यह मिशन काफी मायने रखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *