जयपुर में कोरोना वैक्सीनेशन ग्राउंड रिपोर्ट:लिस्ट में 88 नंबर पर था, उन्हें सबसे पहले लगी वैक्सीन; वैक्सीनेशन से पहले चलता रहा हंसी मजाक का दौर
जयपुर के कांवटिया हॉस्पिटल में आज एक अलग माहौल था। यहां पर स्टाफ उत्साह में नजर आया। इसके पीछे वजह थी आज यहां फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन लगने वाली थी। सुबह 7:00 बजे से मेडिकल स्टाफ कांवटिया हॉस्पिटल में वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचना शुरू हो गया। इसके बाद करीब 9:00 बजे डॉक्टरों की टीम भी यहां पर पहुंच गई। जिसके बाद वैक्सीन लगवाने वाले फ्रंट लाइन वॉरियर्स भी पहुंचे। जिसमें सबसे पहले वैक्सीन डॉक्टर श्रवण सिंह तंवर ने लगवाया। जिनका नाम 100 लोगों की लिस्ट में 88 नंबर पर था। वे खुद आगे आए।
इन सब के बीच कांवटिया हॉस्पिटल में सबसे पहले वैक्सीनेशन लगवाने वाले श्रवण सिंह तंवर ने बातचीत में कहा कि वे इसी कावटिया हॉस्पिटल में नेत्र सहायक है। उनका नाम वैक्सीनेशन के लिए बनी 100 फ्रंट वारियर्स की सूची में 88 नंबर पर नाम है। लेकिन वे चाहते थे उन्हें सबसे पहले वेक्सीन लगे। इसलिए वे आज जल्दी तैयार होकर आ गए। इसके बाद अपना नाम सबसे पहले वेक्सीन लगवाने के लिए सहमति प्रदान की। श्रवण सिंह का कहना है कि वे चाहते थे कि कि वे सबसे पहले वेक्सीन लगाएं। श्रवण सिंह ने कहा कि मैंने मेरे घर पर किसी को नहीं बताया। सिर्फ मेरे बेटे को यह पता था कि आज मुझे वैक्सीन लगानी है।
वेक्सीन के बारे में जानकारी लेते रहे चिकित्साकर्मी
वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीनेशन सेंटर पर कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारियों के बीच डॉक्टर और चिकित्साकर्मी बातचीत करते दिखे। हर कोई वैक्सीनेशन की तैयारियों में व्यस्त दिखा। इस दौरान चिकित्साकर्मी एक दूसरी से पूछते रहे कि क्या आप भी वेक्सीन लगा रहे…क्या तुम भी व्यक्ति लगा रहे हो…वहीं, एक स्टाफ ने डॉक्टर से पूछा सर मेरे यह बीमारी है क्या मैं यह वेक्सीन लगवा सकता हूं।
वेक्सीन सेंटर मुलाकातों का दौर चलता रहा
वहीं, वैक्सीन लगवाने के लिए पहुंचे चिकित्साकर्मी एक दूसरे से हंसी मजाक करते नजर आए। कई एक दूसरे को पहले से जानते थे, लेकिन दोनों वैक्सीन लगवा रहे हैं ये नहीं जानते थे। ऐसे में सेंटर पर मुलाकातों का दौर भी चलता रहा।
वेक्सीनेशन के लिए आए चिकित्साकर्मी पूछते रहे सवाल
- भवानी सिंह ने कहा की देर हो रही हो तो मैं खाना खाकर आ जाऊ क्या?
- डॉ शेफाली ने कहा कि मैं तो पूछने आई थी….की 2-3 दिन बाद लगवा सकते है क्या…?
- एक और फ्रंट वारियर्स महिला ने कहा कि अभी शुरू नही हुआ तो मैं थोड़ी देर बाद में आ जाऊ क्या? मैंने ब्रेक फ़ास्ट नही किया। आप लोगो ने बताया भी नही की क्या खाकर आना है।