Fri. Nov 1st, 2024

मुश्ताक अली ट्रॉफी:एक दिन में 2 रिकॉर्ड; पहले केरल ने 213 चेज करने का कीर्तिमान बनाया, फिर पुडुचेरी ने 227 बनाकर इतिहास रचा

सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी में शुक्रवार को दो रिकॉर्ड बने। सबसे पहले केरल ने दिल्ली के खिलाफ सबसे ज्यादा 213 रन चेज करने का कीर्तिमान बनाया, जो ज्यादा देर कायम नहीं रहा। दूसरे मैच में पुडुचेरी ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 227 रन चेज कर थोड़ी देर में यह रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया।

केरल ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया​​​​​​

एलीट ग्रुप-ई में खेले गए एक मैच में केरल ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए। 213 रन का टारगेट का पीछा करने उतरी केरल ने 19 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया। दिल्ली की ओर से शिखर धवन ने 48 गेंद पर 77 रन बनाए। जबकि ललित यादव ने 25 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। वहीं, श्रीसंत ने 4 ओवर में 46 रन देकर 2 विकेट लिए।

टारगेट का पीछा करने उतरी केरल की ओर से रोबिन उथप्पा ने 54 गेंद पर 91 रन बनाए। विष्णु विनोद ने 38 गेंद पर नाबाद 71 रन की पारी खेली। दिल्ली की ओर से ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह और प्रदीप सांगवान ने 1-1 विकेट लिए।

पुडुचेरी ने आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया
एक अन्य मैच में पुडुचेरी ने 227 रन का टारगेट को चेज कर आंध्र प्रदेश को 4 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्र प्रदेश की टीम ने 4 विकेट पर 226 रन बनाए। पुड़चेरी ने 19.2 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन बनाकर टारगेट को हासिल कर लिया। आंध्र प्रदेश की ओर से अंबाती रायुडु ने 26 गेंद पर 62 रन बनाए। अश्विन हेबर ने 32 गेंद पर 45 रन की पारी खेली। जबकि पुडुचेरी के गेंदबाज सागर उदेशी ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

शेल्डन ने बनाए 106 रन
पुडुचेरी की जीत के हीरो शेल्डन जैक्सन रहे। उन्होंने 50 बॉल पर 106 रन बनाए। पारस डोगरा ने 18 बॉल पर 51 रन की पारी खेली। आंध्र प्रदेश की ओर से हरिशंकर रेड्‌डी ने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। साथ ही इस मैच में 29 छक्के लगाए। जो इस टूर्नामेंट में किसी एक मैच में सबसे ज्यादा है। पुडुचेरी की ओर से 14 और आंध्र प्रदेश की ओर से 15 छक्के लगे। इससे पहले दिल्ली और केरल के बीच हुए मैच में 28 छक्के लगे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *