Sat. Nov 23rd, 2024

कोरोना के बीच खतरे में ऑस्ट्रेलियन ओपन चार्टर्ड फ्लाइट से आए 4 पैसेंजर्स का टेस्ट पॉजिटिव 72 खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया

साल का पहला ग्रैंड स्लैम मुश्किलों में पड़ता दिख रहा है। प्लेयर्स को लाने वाले चार्टर्ड प्लेन में स्टाफ और पैसेंजर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब तक 72 खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन कर दिया गया है। रविवार को दोहा से आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट में एक और पैसेंजर कोरोना संक्रमित मिला है।। अब तक एक क्रू मेंबर समेत 4 लोगों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। टूर्नामेंट की शुरुआत 8 फरवरी से होगी।

25 और खिलाड़ी क्वारैंटाइन किए गए
टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक यह फ्लाइट शनिवार को दोहा से मेलबर्न पहुंची थी। इसमें कुल 25 प्लेयर्स समेत कुल 58 पैसेंजर्स थे। पॉजिटिव आया शख्स फ्लाइट में चढ़ने से पहले कोरोना टेस्ट में निगेटिव आया था। ऑर्गेनाइजर्स के मुताबिक सभी 25 खिलाड़ियों को अगले 14 दिन तक सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा। उन्हें होटल रूम से निकलने की इजाजत नहीं होगी। साथ ही वे प्रैक्टिस भी नहीं कर सकेंगे।

2019 यूएस ओपन चैम्पियन की कोच कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले अबू धाबी और लॉस एंजिलिस से आई फ्लाइट में एक क्रू मेंबर समेत तीन पैसेंजर्स कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। इनमें 2019 की यूएस ओपन चैम्पियन बियांका आंद्रेस्क्यू की कोच सिल्वेन ब्रूनो भी शामिल हैं। ऑर्गेनाइजर्स ने भी प्रेस रिलीज जारी कर कहा था कि संक्रमितों में से कोई भी खिलाड़ी नहीं है। सभी को हेल्थ होटल में भर्ती कराया गया। प्रेस रिलीज के मुताबिक फ्लाइट में बैठने से पहले संक्रमितों की टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मेलबर्न पहुंचने के बाद यह सभी पॉजिटिव पाए गए।

अजारेंका समेत कई खिलाड़ी क्वारैंटाइन किए गए
मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक जिन खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन किया गया है, उनमें 3 बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन बेलारुस की विक्टोरिया अजारेंका, उरुग्वे के पाबलो क्वेवास, मैक्सिको के सेंटिएगो गोंजालेज और टेनिस सैंडग्रेन शामिल हैं। इन सभी को अगले 14 दिन तक सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन करना होगा।

सख्य क्वारैंटाइन से खिलाड़ी परेशान
सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन कर रहे खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर से सख्त क्वारैंटाइन और खाने को लेकर आपत्ती भी जताई। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें टूर्नामेंट से पहले 4-5 घंटे की ट्रेनिंग करने देने की इजाजत दी गई थी। जिसे बदल दिया गया है। वहीं, वर्ल्ड नंबर-16 पाबलो कैरेनो बुस्टा ने सलाद और जूस की फोटो भी शेयर की। विक्टोरिया के स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी प्लेयर्स को चेतावनी दी है। प्रोटोकॉल तोड़ने पर खिलाड़ियों पर भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।

मुश्किलों में घिरा साल का पहला ग्रैंड स्लैम
72 खिलाड़ियों के आइसोलेशन में जाने के बाद साल के पहले ग्रैंड स्लैम पर तलवार लटक गई है। टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर्स ने इस बार के ग्रैंड स्लैम के लिए 1,200 प्लेयर्स, स्टाफ और ऑफिशियल्स के लिए 15 चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी। टूर्नामेंट में 80 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इसमें से 16 पुरुष और 16 महिला खिलाड़ी सिंगल्स कैटेगरी में हिस्सा लेंगे।

प्लेयर्स टूर्नामेंट ऑर्गेनाइजर को सपोर्ट कर रहे
हालांकि, टूर्नामेंट डायरेक्टर क्रेग टिले ने कहा है कि परेशानियों के बावजूद ऑस्ट्रेलियन ओपन खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि वे सभी पैसेंजर से कॉन्टेक्ट में हैं। कोरोना मामले सामने आने के बाद खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो रही है, लेकिन सभी खिलाड़ी स्थिति को समझते हैं और सपोर्ट कर रहे हैं। जो पॉजिटिव आए हैं, वे जल्द ठीक हो ऐसा कामना है।

एंडी मरे कोरोना पॉजिटिव
इससे पहले मेलबर्न रवाना होने से पहले ब्रिटेन के दिग्गज टेनिस प्लेयर और पूर्व नंबर-1 एंडी मरे और अमेरिका के मेडिसन कीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। 3 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता मरे फिलहाल अपने घर में आइसोलेटेड हैं।

टूर्नामेंट होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए गए हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *