शुभमन के नाम एक और उपलब्धि:चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बने, गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ा
भारत के युवा ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल ने लीजेंड सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। वे चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।
शुभमन ने 21 साल और 133 दिन में चौथी पारी में फिफ्टी लगाई। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व लेजेंड ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में 67 रन बनाए थे।
नर्वस-90 का शिकार हुए शुभमन
शुभमन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चौथी पारी में 91 रन बनाए। यह टेस्ट करियर की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। टेस्ट में अब यह शुभमन का बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले उनका बेस्ट स्कोर 50 रन था, जो कि उन्होंने सिडनी टेस्ट की पहली पारी में बनाए थे। यह भी शुभमन ने इसी सीरीज में बनाया था।
गिल ने डेब्यू सीरीज में 259 रन बनाए
स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया। शुभमन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम पार्टनरशिप की। गिल ने मेलबर्न टेस्ट (दूसरे टेस्ट) में डेब्यू किया था। उन्होंने इस दौरे पर 3 टेस्ट में 45, 25, 50, 31, 7 और 91 रनों की पारी खेली। इस सीरीज में उन्होंने कुल 259 रन बनाए।
स्टीव वॉ स्टाइल में पॉकेट में रखते हैं रुमाल
शुभमन बल्लेबाजी के दौरान अपने पॉकेट में लाल रुमाल भी रखते हैं। यह चीज ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और लीजेंड स्टीव वॉ भी करते थे। वे भी बैटिंग के वक्त लाल रुमाल अपने पॉकेट में रखते थे। शुभमन की रुमाल वाली वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं।