यंग इंडिया:32 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली विंडीज टीम में मार्शल, एंब्रोस जैसे बॉलर्स थे; इंडियन बॉलर्स का एक्सपीरियंस 4 टेस्ट का
ब्रिस्बेन टेस्ट जीतने के साथ ही भारत ने 4 टेस्ट की सीरीज को 2-1 से जीत लिया। भारत की यह इस सदी की सबसे बड़ी सीरीज जीत में से एक है। ऐसा इसलिए क्योंकि टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। साथ ही 7 खिलाड़ी चोट की वजह से टीम में नहीं थे। इसके बावजूद नए टैलेंट के दम पर टीम इंडिया सीरीज जीतने में कामयाब रही।
ब्रिस्बेन में जीत और भी कई मायनों में बड़ी है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत से पहले वेस्टइंडीज ने 32 साल पहले ऑस्ट्रेलिया को गाबा में हराया था। तब वेस्टइंडीज की टीम में उस वक्त के दिग्गज बॉलर मैल्कम मार्शल, कॉर्टनी वॉल्श, कर्टली एंब्रोस थे। जबकि इस टेस्ट में भारत की बॉलिंग अटैक में मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, टी नटराजन, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर जैसे नए गेंदबाज थे। ब्रिस्बेन टेस्ट से पहले इनका कुल टेस्ट एक्सपीरियंस सिर्फ 4 टेस्ट का था।
भारत सीरीज में पहला मैच बहुत बुरी तरह से हारा था। रेगुलर कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट आए थे। 7 खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद भारत ने ब्रिस्बेन में अपनी B-टीम को मैदान पर उतारा था। इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया की A लेवल की टीम को हराया।