Sat. Nov 23rd, 2024

भारत में क्रिकेट के साथ फैंस की वापसी इंग्लैंड सीरीज में 50% फैंस को स्टेडियम में एंट्री मिल सकती है, IPL के लिए भी उम्मीद जगेगी

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 फरवरी से 4 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद 5 टी-20 और 3 वनडे भी खेले जाएंगे। इन तीनों सीरीज के लिए स्टेडियम में 50% फैंस को एंट्री मिल सकती है। यदि ऐसा होता है तो अप्रैल से होने वाले IPL में भी फैंस को एंट्री दी जा सकती है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से अभी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बल्कि BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी है।

फैंस को नियमों का पालन करना होगा
सूत्रों के मुताबिक, मीडिया में यह बात चल रही है कि हम इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट की सीरीज में 50% फैंस को स्टेडियम में आने की मंजूरी दे सकते हैं। हम इस मामले को लेकर इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बात कर रहे हैं। साथ ही दोनों देशों की हेल्थ अथॉरिटी से भी संपर्क में हैं। यदि फैंस को एंट्री मिलती है, तो उन्हें कोरोना को लेकर सावधानी रखनी होगी और नियमों का पालन करना होगा। यदि ऐसा होता है तो IPL में भी फैंस को एंट्री मिल जाएगी।

शुरुआती 2 टेस्ट चेन्नई और आखिरी 2 मैच अहमदाबाद में
वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए BCCI ने शुरुआती 2 टेस्ट के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। यह मैच चेन्नई में खेले जाएंगे। सीरीज के बाकी दो टेस्ट अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होंगे। सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से खेला जाएगा। इसके बाद 12 मार्च से टी-20 और 23 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी। टी-20 सीरीज अहमदाबाद और वनडे सीरीज पुणे में होगी। दोनों टीम को चार्टर्ड प्लेन से सफर कराया जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती 2 टेस्ट के लिए भारतीय टीम

  • ओपनिंग: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल
  • मिडिल ऑर्डर: चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल
  • तेज गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर
  • स्पिनर: आर अश्विन, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल
  • स्टैंडबाय: केएस भारत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शाहबाज़ नदीम, राहुल चाहर
  • नेट बॉलर्स: अंकित राजपूत, अवेश खान, संदीप वारियर, कृष्णप्पा गौतम, सौरभ कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *