Fri. Nov 1st, 2024

सोने से लदा रहता है ज्वेलर्स का ‘डीजे” बजाने वाला, सरपंच बनना चाहता था लीडर

इंदौर। नामी ज्वेलर को झांसीबाजी कर लाखों की चपत लगाने वाली गैंग का सरगना सोने के आभूषणों से लदा रहता है। वह लक्जरी कारों में घूमने का शौकीन है और सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। उसकी गैंग के सदस्य देश के कईं शहरों में ठगी कर चुके हैं। राजस्थान व दिल्ली में तो उनके विरुद्ध केस दर्ज है। कईं शहरों में ज्वेलर बदनामी और सबूतों के अभाव में केस भी दर्ज नहीं करवाते। इनकी ठगी करने का तरीका भी अलग था। इसके लिए आरोपित ‘डीजे” कोड वर्ड का इस्तेमाल करते थे यानी ठगी करना है।

पंजाबी सर्राफ ज्वेलर के मैनेजर यशपाल की शिकायत पर राज्य साइबर सेल ने आरोपित रामकृष्ण पुत्र भोमाराम पुरोहित निवासी नून, जालौर (राजस्थान) और उसके साथी शैतानसिंह राजपूत उर्फ प्रदीपसिंह राठौर निवासी मौदरा (राजस्थान) को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में बताया कि गैंग का लीडर नरेंद्र उर्फ दशरथ सिंह, मोहर सिंह, विजय सिंह, रज्जाक खान और कमलेश है। नरेंद्र महंगे कपड़े, लक्जरी कारें और सोने के जेवर पहनने का शौकीन है। वह सरपंच का चुनाव भी लड़ चुका है। आरोपित दिल्ली, गोवा, मुंबई, जयपुर जैसे बड़े शहरों की हवाई यात्राएं करता हैं। उसने कईं फोन और सिम लेकर रखी हैं।

बैंक खातों, मोबाइल, प्रॉपर्टी और कारों की जांच

साइबर सेल एसपी जितेंद्र सिंह के मुताबिक आरोपितों पर दिल्ली, राजकोट व जयपुर में तो ठगी के केस दर्ज है। जबकि बेंगलुरु, बड़ौदा, सूरत, मुंबई, सूरत, जयपुर और दिल्ली जैसे बड़े शहरों को ठिकाना बना रखा था। पुलिस आरोपितों की आय, मोबाइल, कार, प्रॉपर्टी, बैंक खातों की जांच कर रही है। कॉल डिटेल के आधार पर यह भी पता लगाया जा रहा है कि किस-किस ज्वेलर को कॉल किया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *