Sat. Nov 23rd, 2024

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स की वापसी

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ 5 फरवरी से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की टीम में वापसी हुई है। दोनों को श्रीलंका दौरे से आराम दिया गया था। रोरी बर्न्स को भी टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को आराम दिया गया है।

ECB ने एक बयान जारी कर कहा कि ओली पोप सितंबर में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट से उबर रहे हैं। अगर वे फिटनेस टेस्ट पास कर जाते हैं तो भारत जाएंगे। वहीं, बेयरस्टो, सैम करेन और मार्क वुड को रोटेशन पॉलिसी के तहत आराम दिया गया है।

जो रूट का फॉर्म भारत के लिए खतरा

इंग्लैंड के कप्तान जो रूट का फॉर्म भारत के लिए खतरा हो सकता है। वह श्रीलंका के साथ चल रही सीरीज में दोहरा शतक लगा चुके हैं। उन्होंने 291 गेंद पर 228 रन की पारी खेली। रूट टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले कप्तान हैं। वह इंग्लैंड के सबसे कम पारियों में 8 हजार रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के दूसरे बल्लेबाज भी हैं।

रूट के करियर का यह चौथा दोहरा शतक है। 4 में से दो दोहरे शतक उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ही लगाए हैं। रूट ने इससे पहले 2014 में लॉर्ड्स में खेले गए टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था।

पहले टेस्ट मैच के बाद लौटेंगे बटलर

  • इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर पहले टेस्ट मैच के बाद वापस इंग्लैंड लौट जाएंगे। दूसरे टेस्ट में बेन फॉक्स विकेटकीपर होंगे।
  • भारतीय दौरे के लिए टीम में शामिल 16 खिलाड़ियों में से 9 ने इससे पहले भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है।
  • सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दो एक्टिव गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड इंग्लैंड की टीम में हैं। एंडरसन ने 600 और ब्रॉड ने 517 विकेट लिए हैं।
  • मोइन अली (ऑफ स्पिनर), डॉम बेस (ऑफ स्पिनर) और जैक लीच (लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स) के ऊपर स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी होगी। मोइन ने 60 टेस्ट मैचों में 181, बेस ने 11 टेस्ट में 27 और लीच ने 11 टेस्ट में 40 विकेट लिए हैं।
  • कप्तान जो रूट के ऊपर बल्लेबाजी का मुख्य दारोमदार रहेगा। सीरीज के दौरान वे करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे। रूट ने अब तक 98 टेस्ट खेले हैं। 99वां टेस्ट श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे।

पहले दो टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

जो रूट (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्राउली, बेन फॉक्स, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स

रिजर्व खिलाड़ी: जेम्स ब्रेसी, मैसन क्रेन, साकिब महमूद, मैथ्यू पार्किंसन, ओली रॉबिंसन, अमर विर्दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *