लिवरपूल चार साल और 68 मैच बाद घर में हारी, ब्रुनली ने 1-0 से हराया; सिटी के स्टार स्ट्राइकर अगुएरो कोरोना पॉजिटिव
फुटबॉल क्लब लिवरपूल का इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में घरेलू मैदान पर करीब 4 साल (1,369 दिन) से अजेय रहने का सिलसिला टूट गया। गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में उसे ब्रुनली ने 1-0 से हरा दिया। ब्रुनली की ओर से एश्ली बार्नेस ने 83वें मिनट में पेनल्टी पर गोल किया।
प्रीमियर लीग में लिवरपूल को घर में इससे पहले आखिरी बार अप्रैल 2017 में हार मिली थी। तब से लगातार 68 मैचों में टीम अपराजय थी। वहीं, मैनचेस्टर सिटी के स्टार स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
लिवरपूल पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर कायम
इस हार के बावजूद लिवरपूल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर कायम है। उसके 19 मैचों से 34 अंक हैं। ब्रुनली की टीम 18 मैचों से 19 अंक लेकर 16वें स्थान पर आ गई है। मैनचेस्टर यूनाइटेड टॉप पर है। उसके 19 मैचों से 40 अंक हैं। लिवरपूल ने इस मैच में बेल्जियम के फॉरवर्ड डिवोक ओरिगी को सीजन का पहला मौका दिया। वे पहले हाफ में लिवरपूल को आगे कर देते लेकिन उनकी किक बार से टकराकर वापस लौट गई।
440 मिनट से गोल नहीं कर सकी है लिवरपूल
लिवरपूल की टीम अब लगातार चार मैच और कुल 440 मिनट से कोई गोल नहीं कर सकी है। 2021 में टीम को प्रीमियर लीग में पहली जीत का इंतजार है। पिछले 20 साल में यह पहला मौका है जब लिवरपूल की टीम लीग में लगातार चार मैचों से कोई गोल नहीं कर सकी है। दूसरी ओर, ब्रुनली की टीम ने अपने इतिहास में सिर्फ दूसरी बार किसी डिफेंडिंग चैम्पियन को उसके घर में हराया है। इससे पहले उसने 2017-18 सीजन में चेल्सी को उसके होम ग्राउंड पर हराया था।
मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अगुएरो कोरोना पॉजिटिव
ईपीएल के इस सीजन में दूसरे स्थान पर चल रही टीम मैनचेस्टर सिटी को बड़ा झटका लगा है। टीम के अर्जेंटीनी स्ट्राइकर सर्जियो अगुएरो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक अन्य पॉजिटव के संपर्क में आने के कारण वे पहले से आइसोलेशन में थे। अगुएरो इस सीजन की शुरुआत से घुटने और हैमस्ट्रिंग की समस्या से भी जूझ रहे थे।
थर्ड टियर टीम के खिलाफ 2 पेनल्टी चूकी बार्सिलोना
बार्सिलोना की टीम कोपा डेल रे टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि, तीसरे टियर की प्रतिद्वंद्वी कॉर्नेला के खिलाफ बार्सिलोना ने दो बार पेनल्टी पर गोल करने का मौका गंवाया। एक्स्ट्रा टाइम में किए दो गोल की मदद से टीम ने 2-0 से जीत हासिल की। कॉर्नेला के 21 साल के रामोन जुआन पहले ऐसे गोल-कीपर बन गए हैं, जिन्होंने एक मैच में बार्सिलोना की दो पेनल्टी पर गोल नहीं होने दिया।