IBPS ने जारी किया ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, 27 जनवरी तक ibps.in पर उपलब्ध रहेगा रिजल्ट
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) ने ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रारंभिक परीक्षा 2020 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in के जरिए 27 जनवरी तक रिजल्ट चेक कर सकते हैं। IBPS ऑफिसर असिस्टेंट प्रीलिम्स परीक्षा 2020 देश के विभिन्न शहरों में 31 दिसंबर को आयोजित की गई थी।
मुख्य परीक्षा के बाद होगी नियुक्ति
प्रीलिम्स परीक्षा में सफल घोषित हुए कैंडिडेट्स मुख्य परीक्षा में शामिल होने के योग्य होंगे। मुख्य परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर योग्य कैंडिडेट्स को क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट के पद पर नियुक्त किया जाएगा। हालांकि, IBPS ने अभी तक मुख्य परीक्षा की तारीख की घोषणा नहीं की है। इसके लिए कैंडिडेट्स इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहे।
ऐसे देखें रिजल्ट
- सबसे पहले IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
- होमपेज पर ‘ऑफिस असिस्टेंट प्रीलिम्स रिजल्ट 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।
- रिजल्ट स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा, इसका प्रिंटआउट निकालें लें।