Sat. Nov 23rd, 2024

IPL 2021 ट्रेड विंडो धोनी की टीम से खेलेंगे रॉबिन उथप्पा चेन्नई टीम ने राजस्थान रॉयल्स से कैश-डील में खरीदा

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीजन में ट्रेड विंडो 4 फरवरी तक चलेगी। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) से रॉबिन उथप्पा को कैश-डील में खरीद लिया है। उथप्पा अब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे।

IPL का 13वां सीजन कोरोना के बीच UAE में खेला गया था। इस सीजन में 35 साल के उथप्पा ने 12 मैच खेलकर 16.33 की औसत से 196 रन बनाए थे। ओवरऑल उथप्पा ने लीग में अब तक 189 मैच खेले, जिसमें 4607 रन बनाए हैं।

उथप्पा 2007 में टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे
2007 में टी-20 वर्ल्ड कप विजेता टीम के सदस्य रहे उथप्पा ने कहा, ‘‘राजस्थान रॉयल्स के साथ रहते हुए मैंने खेल को काफी एंजॉय किया। इस फ्रेंचाइजी के साथ मेरा समय काफी अच्छा बीता। अब मैं मेरी क्रिकेटिंग जर्नी के लिए CSK के साथ जुड़ रहा हूं। IPL 2021 के लिए काफी उत्साहित भी हूं।’’

RCB ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया
IPL की सभी 8 टीमों ने 20 जनवरी को ही रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी। सभी फ्रेंचाइजी ने इस साल कुल 57 प्लेयर्स को रिलीज किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने सबसे ज्यादा 10 खिलाड़ियों को रिलीज किया। वहीं, पंजाब ने 9, राजस्थान ने 8, मुंबई ने 7, चेन्नई, कोलकाता और दिल्ली ने 6-6 और हैदराबाद ने 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया।

RR ने स्मिथ की जगह सैमसन को कप्तान बनाया
राजस्थान टीम ने इस सीजन के लिए टीम के कप्तान और ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन स्टीव स्मिथ को ही रिलीज कर दिया है। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को कप्तान बनाया गया। फ्रेंचाइजी ने 17 प्लेयर्स रिटेन किए, जबकि 8 को रिलीज कर दिया। रिटेन प्लेयर्स में से अब उथप्पा भी निकल गए।

दोनों टीमें

  • राजस्थान: संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर और मनन वोहरा।
  • चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, केएम आसिफ, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, कर्ण शर्मा, मिचेल सैंटनर, आर साई किशोर, लुंगी एनगिडी, रवींद्र जडेजा, नारायण जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़, जोश हेजलवुड, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, फाफ डु प्लेसिस, शार्दूल ठाकुर, ड्वेन ब्रावो और सैम करन।

11 फरवरी को हो सकता है मिनी ऑक्शन
इस बार IPL 8 ही टीमों के साथ होगा। इसके लिए नीलामी 11 फरवरी को हो सकती है। इस साल मिनी ऑक्शन ही होगा। 2022 के सीजन में 2 टीमें बढ़ेंगी। अगले साल मेगा ऑक्शन हो सकता है।

एक टीम में मैक्सिमम और मिनिमम कितने खिलाड़ी होंगे?
सभी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में मैक्सिमम 25 और मिनिमम 18 खिलाड़ी रख सकती हैं। किसी भी टीम में ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी खिलाड़ी हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *