आप नेता सुरेश सिंह कठैत ने कहा, मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री उनके संपर्क में हैं
दमोह। शनिवार को आम आदमी पार्टी के केंद्र पर्यवेक्षक दमोह पहुंचे जहां उन्होंने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। आगामी नगर पालिका चुनाव और दमोह में होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर यह पत्रकार वार्ता आयोजित की गई थी। इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय पर्यवेक्षक सुरेश सिंह कठैत ने कहा कि दमोह के एक पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोग उनके संपर्क में हैं ओर आने वाले समय में इन सभी बातों का खुलासा हो जाएगा। आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव और नगर पालिका उपचुनाव में दिल्ली मॉडल को लेकर चुनाव मैदान में उतरेगी।
कठैत ने कहा कि दिल्ली की सरकार ने जिस तरह शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम किया है। हमारा प्रयास है कि यदि आप पार्टी सभी नगर पालिका चुनाव जीतती है तो पूरे मध्य प्रदेश में दिल्ली मॉडल की तरह काम करेगी। केंद्रीय पर्यवेक्षक ने कहा कि आने वाले समय में सभी बातों का खुलासा कर देंगे कि वह पूर्व मंत्री और उनके परिवार के लोग कौन हैं, लेकिन इतना तय है की एक पूर्व मंत्री उनके संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि अभी वह नाम नहीं बता सकते लेकिन आने वाले समय में आप सभी लोगों के सामने खुलासा हो जाएगा या पूर्व मंत्री कौन हैं। इसके अलावा अन्य पर्यवेक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि इस बार नगर पालिका चुनाव में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। अब आम लोगों को अपने कागज लेकर नगर पालिका नहीं जाना होगा यदि हमारा अध्यक्ष बनता है तो वह खुद पब्लिक के बीच जाकर उनकी समस्या दूर करेगा। उन्होंने कहा कांग्रेस और भाजपा मिलकर अपनी सरकार बनवाती है और गिरवती है।
कांग्रेस की सरकार बनती है तो वह भाजपा के साथ मिलकर सरकार गिरा देती है जिससे भाजपा की सरकार बन जाती है। आज तक ऐसा नहीं हुआ कि किसी भी सरकार के कार्यकाल के दौरान किसी पूर्व मुख्यमंत्री पर कार्रवाई हुई हो। कांग्रेस सरकार के समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कार्रवाई नहीं हुई और अभी वर्तमान में भाजपा की सरकार है तो कमलनाथ पर जिस प्रकार के आरोप लगाए गए थे उसको लेकर किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई। इसलिए हमारा मुकाबला सीधा-सीधा भाजपा से है न कि कांग्रेस से।