Fri. Nov 22nd, 2024

UPSC CSE 2021:सिविल सेवा प्री- परीक्षा के लिए 10 फरवरी से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, इस साल 27 जून को होगा एग्जाम

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की इस साल होने वाली सिविल सेवा प्री- परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस अगले महीने शुरू होने वाला है। इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से शुरू होंगे, जो 02 मार्च तक जारी रहेगा। परीक्षा के बारे में डिटेल्ड नोटिफिकेशन 10 फरवरी को जारी किया जाएगा।

27 जून को होगी परीक्षा

आयोग की तरफ से जारी कैलेंडर के मुताबिक इस साल यह परीक्षा 27 जून को आयोजित की जाएगी। UPSC सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएशन फाइनल ईयर के कैंडिडेट्स भी परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, डैफ भरते समय उनके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही कैंडिडेट का भारतीय नागरिक होना भी जरूरी है।

जरूरी तारीखें

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 10 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 02 मार्च, 2021
परीक्षा की तारीख 27 जून, 2021

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • यहां होमपेज पर ‘सिविल सेवा प्री-एग्जाम 2021 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलते ‘क्लिक हियर फॉर पार्ट-1 रजिस्ट्रेशन’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब इस लिंक पर क्लिक करके फॉर्म भरें और एप्लीकेशन फीस भी जमा कर दें।
  • अगले स्टेप में टेस्ट सेंटर सिलेक्ट करें और इमेज अपलोड कर दें।
  • अब यहां दिए डिक्लेरेशन फॉर्म में एग्री के बटन पर क्लिक कर दें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *