राष्ट्रीय बाल पुरस्कार प्राप्त 32 बच्चों से बात करेंगे पीएम मोदी
दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2021 के विजेताओं से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात कर रहे हैं। इस बार Rashtriya Bal Puraskar 2021 के लिए कुल 32 बच्चों का चयन हुआ है। यह पहली बार है कि Rashtriya Bal Puraskar जीतने वाले बच्चे गणतंत्र दिवस परेड का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। कोरोना गाइडलाइन के कारण इस बार बच्चों को आमंत्रित नहीं किया गया है। बाल शक्ति पुरस्कार विभिन्न श्रेणियों में दिया जाता है। इस बार कला और संस्कृति के क्षेत्र में 7 पुरस्कार दिए गए हैं, 9 पुरस्कार इनोवेशन के लिए दिए गए हैं और 5 शैक्षिक उपलब्धियों के लिए, 7 बच्चों को स्पोर्ट्स कैटेगरी, 3 बच्चों को बहादुरी के लिए और एक बच्चे को समाज सेवा के क्षेत्र में प्रयासों के लिए सम्मानित किया गया है।