Fri. Nov 1st, 2024

शॉटपुट में 32 साल का रिकॉर्ड टूटा:रेयान क्राउसर ने 22.82 मीटर दूर गोला फेंका, यह रैंडी बार्न्स के रिकॉर्ड से 0.16 मीटर ज्यादा दूर

अमेरिका के ओलिंपिक शॉटपुट चैम्पियन रेयान क्राउसर ने 32 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अमेरिकन ट्रैक लीग एयर्टेविले, एआर में 22.82 मीटर थ्रो किया। वे अपने पहले ही थ्रो में रैंडी बार्न्स के रिकॉर्ड से ज्यादा थ्रो किया। बार्न्स ने 1989 में 22.66 मीटर थ्रो कर रिकॉर्ड कायम किया था। क्राउसर ने तीसरे थ्रो में भी 22.70 मीटर दूर गोला फेंका। वह भी रैंडी के वर्ल्ड रिकॉर्ड से ज्यादा है।

क्राउसर ने 2016 रियो ओलिंपिक में गोल्ड जीता था। क्राउसर ने कहा, ‘‘2021 की अच्छी शुरुआत है। इससे पहले वह 2019 और 2020 में इंडोर में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।’’

2019 दोहा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर जीता था
क्राउसर ने दोहा में हुई 2019 वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। वे यूएस नेशनल आउटडोर शॉटपुट चैम्पियनशिप में 2016, 2017 और 2019 में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। क्राउसर शॉटपुट इंडोर में NCCA के 4 बार के चैम्पियन हैं। वे 2009 वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं।

60 मीटर में ग्रांट होलोवे ने गोल्ड जीता
110 मीटर के हर्डल रन के वर्ल्ड चैम्पियन ग्रांट होलोवे ने 60 मीटर हर्डल रेस में 7.35 सेकेंड के साथ अपने रिकॉर्ड की बराबरी की। जबकि 60 मीटर हर्डल में इंडोर रिकॉर्ड ट्रेवोन ब्रोमेल के नाम है। उन्होंने 6.58 में यह दौड़ पूरी की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *