Sun. Nov 24th, 2024

सैयद मुश्ताक अली नॉकआउट राउंड कल से:अब तक 93% मैच खेले गए, बरोत समेत 10 खिलाड़ी रहे स्टार परफॉर्मर, IPL में अच्छी कीमतों पर हो सकती है बिक्री

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट अब अपने नॉकआउट राउंड में पहुंच चुका है। इस टी-20 टूर्नामेंट में 38 टीमों ने भाग लिया, जिसमें से 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं। टूर्नामेंट में अब तक 93% मैच खेले गए। कर्नाटक, पंजाब, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, बड़ौदा, बिहार और राजस्थान की टीम ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। नॉकआउट राउंड कल से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में खेले जाएंगे। सेमीफाइनल 29 और फाइनल 31 जनवरी को मोटेरा में ही खेले जाएंगे।

टूर्नामेंट में गुजरात के अवि बरोत और बिहार के आशुतोष अमन जैसे खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन किया। बरोत टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरे नंबर (283 रन) पर हैं। वहीं, आशुतोष ने सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। हम आपको टूर्नामेंट के 10 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के ऑक्शन में अच्छी कमाई कर सकते हैं।

1. अवि बरोत
गुजरात के इस बल्लेबाज ने सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के इस सीजन में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। टूर्नामेंट के दौरान उन्होंने लंबे शॉट लगाने की बजाय ऑर्थोडॉक्स शॉट्स लगाए। टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में नारायण जगदीशन के बाद दूसरे नंबर पर हैं। बरोत का स्ट्राइक रेट 180 से ऊपर है। इस सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 122 रन का रहा। शानदार बैटिंग की वजह से वे कई टीमों के रडार पर होंगे।

2. विराट सिंह
IPL के 13वें सीजन में इस बल्लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा था। हालांकि, उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें रिलीज किया। वे सैयद मुश्ताक में अच्छे फॉर्म में दिखे। उन्होंने 5 मैच में 150.60 की स्ट्राइक रेट से 250 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 103 रन रहा। वे लेग स्पिन भी कर सकते हैं।

3. शेल्डन जैक्सन
34 साल के सौराष्ट्र के इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपने एक्सपीरियंस का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने पुड्डुचेरी के लिए 5 मैचों में 80.66 की औसत से 242 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 106 रन रहा। इस सीजन में उन्होंने अब तक एक शतक और एक अर्धशतक लगाया। साथ ही 20 चौके और 13 छक्के भी जड़े। जैक्सन को 2012 में कोलकाता नाइटराइडर्स ने साइन किया था। इसके बाद 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था। हालांकि, वे ज्यादा मैच नहीं खेले और उन्हें रिलीज कर दिया गया। फॉर्म में चल रहा यह बल्लेबाज 14वें सीजन में किसी भी टीम के लिए फायदेमंद डील साबित हो सकता है।

4. मोहम्मद अजहरुद्दीन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में केरल के ओपनर मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टूर्नामेंट इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा। उन्होंने 37 बॉल पर सेंचुरी लगाई। उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ पारी से कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ दिया। टूर्नामेंट में अजहरुद्दीन अब तक 53.50 की औसत और 194.54 के स्ट्राइक रेट से 214 रन बना चुके हैं। वे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वालों में वे चौथे नंबर पर हैं।

5. केदार देवधर
बड़ौदा के इस प्लेयर का सैयद मुश्ताक ट्रॉफी के इस सीजन में 113 का औसत है। वे इस मामले में चौथे नंबर पर हैं। ऊपर के 3 प्लेयर्स नारायण जगदीशन, ललित यादव और दिनेश कार्तिक पहले से ही IPL फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। ऐसे में देवधर कई फ्रेंचाइजी की नजर में हो सकते हैं। उन्होंने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच में 226 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 108.65 का रहा है। उन्होंने 26 चौके और 6 छक्के लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 99 रन रहा।

6. पुनीत बिष्ट
मेघालय के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपनी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया। वे टूर्नामेंट के इस सीजन में सबसे ज्यादा सिक्सेस लगाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने अब तक 5 मैचों में 102 की औसत और 217.02 के स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 18 छक्के लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर नॉटआउट 146 रन रहा।

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

बैट्समैन मैच रन औसत स्ट्राइक रेट चौके छक्के हाईएस्ट स्कोर
नारायण जगदीशन 5 315 157.50 148.58 24 17 78*
अवि बरोत 5 283 56.60 184.96 32 12 122
प्रभसिमरन सिंह 5 277 92.33 144.27 20 18 89*
रियान पराग 5 261 87.00 141.84 13 17 77*
विराट सिंह 5 250 62.50 150.60 29 6 103*
राहुल सिंह 5 244 81.33 176.81 22 12 76*
शेल्डन जैक्सन 5 242 80.66 155.12 20 13 106*
वैंकटेश अय्यर 5 227 75.66 149.34 29 5 88*
केदार देवधर 5 226 113.00 108.65 26 6 99*

7. आशुतोष अमन
बिहार से आने वाले इस बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ने अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित किया। वह टूर्नामेंट में अब तक हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। उनके प्रदर्शन के दम पर बिहार की टीम क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो पाई। आशुतोष ने 5 मैच में 4.55 की इकोनॉमी से सबसे ज्यादा 14 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के अलावा यह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।

8. चेतन सकारिया
सौराष्ट्र के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने सैयद मुश्ताक के इस सीजन में अब तक 5 मैच में 12 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका इकोनॉमी 4.90 का रहा है। वे टूर्नामेंट में चौथे हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। उनसे ऊपर आशुतोष, आवेश खान और इशान पोरेल हैं। आवेश और इशान पहले ही IPL फ्रेंचाइजी से जुड़े हुए हैं। चेतन किसी भी IPL टीम के लिए कीमती साबित हो सकते हैं।

9. संजय यादव
मेघालय का यह बॉलिंग ऑलराउंडर IPL के पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में था। हालांकि, इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें रिलीज किया। वे एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं। लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन के साथ संजय बाएं हाथ से बल्लेबाजी भी कर सकते हैं। उन्होंने सैयद मुश्ताक के इस सीजन के 5 मैच में 19 ओवर गेंदबाजी की और 4.32 की इकोनॉमी से रन दिए।

10. मयंक डागर
24 साल के हिमाचल प्रदेश के मयंक बाएं हाथ के लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिनर हैं। 2016 में अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद उन्हें भारत के उभरते क्रिकेटर्स में से एक बताया गया था। डागर को किंग्स इलेवन पंजाब ने 2018 में साइन किया था। हालांकि, इसके बाद टीम ने उन्हें रिलीज भी कर दिया। सैयद मुश्ताक में उन्होंने इस सीजम में अब तक 5 मैच में 6 विकेट लिए। उनका इकोनॉमी भी 4.56 का रहा। वे किसी भी टीम के लिए एक जरूरतमंद गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाज

बॉलर मैच विकेट इकोनॉमी बेस्ट बॉलिंग (रन/विकेट)
आशुतोष अमन 5 14 4.55 9/4
आवेश खान 5 14 7.45 17/5
इशान पोरेल 5 13 7.42 24/4
चेतन सकारिया 5 12 4.90 11/5
लुकमन मेरिवाला 5 11 6.27 8/5
राहुल चाहर 5 11 6.55 14/5
दर्शन नलकंडे 5 11 8.33 20/4
सिद्धार्थ कौल 4 10 7.26 26/4
जलज सक्सेना 5 10 6.26 13/3
प्रीतम दास 5 10 8.23 27/3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed