BWF वर्ल्ड टूर फाइनल्स:27 जनवरी से होने वाले टूर्नामेंट के लिए श्रीकांत और सिंधु ने क्वालिफाई किया, सात्विक-पोनप्पा की जोड़ी हुई बाहर
भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत और पीवी सिंधु बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के वर्ल्ड टूर फाइनल्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वहीं, टोयोटा थाईलैंड ओपन में मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सात्विकसाईराज रंकीरैड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी BWF फाइनल्स में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। BWF फाइनल्स 27 से 31 जनवरी के बीच बैंकॉक में खेला जाएगा।
भारत के सात्विक और चिराग शेट्टी की मेन्स डबल्स की जोड़ी भी फाइनल्स के लिए नहीं क्वालिफाई कर पाई। नियम के मुताबिक टूर रैंकिंग में टॉप-8 पर रहने वाले प्लेयर और टीम ही BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करते हैं। पहले यह टूर्नामेंट दिसंबर में चीन में खेला जाना था। हालांकि, कोरोना की वजह से इसे जनवरी तक स्थगित कर दिया गया।
श्रीकांत ने BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया
भारत के टॉप मेन्स बैडमिंटन प्लेयर श्रीकांत हाल ही में हुए योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में कुछ खास नहीं कर सके थे। चीन और जापान के कई शटलर ने कोरोना की वजह से थाईलैंड ओपन टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया था। इस वजह से श्रीकांत टॉप-8 रैंकिंग में बने रहने में कामयाब हो सके और फाइनल्स के लिए क्वालिफाई किया। श्रीकांत की मौजूदा टूर रैंकिंग 7 है। जबकि उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 14 है।
श्रीकांत ने टोयोटा थाईलैंड ओपन से नाम वापस लिया था
टोयोटा थाईलैंड ओपन के दौरान साई प्रणीत कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रूममेट होने के कारण श्रीकांत को टूर्नामेंट से नाम वापस लेना पड़ा था। हालांकि, शुक्रवार को हुए टेस्ट में उनकी टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। सोमवार को एकबार फिर श्रीकांत का कोरोना टेस्ट कराया गया। यह रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर उन्हें आगे के टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत दी जाएगी।
सिंधु ने भाग्य भरोसे BWF के लिए क्वालिफाई किया
वर्ल्ड चैम्पियन पीवी सिंधु भी BWF फाइनल्स में जगह बनाने में कामयाब हुईं। सिंधु की वर्ल्ड रैंकिंग 7 और टूर रैंकिंग 10 है। सिंधु के लक ने भी उनका साथ दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर रैंकिंग में टॉप-8 में थाईलैंड की 3 और जापान की नोजोमी ओकुहारा हैं। BWF फाइनल्स में एक देश से सिर्फ 2 टॉप खिलाड़ी ही क्वालिफाई कर सकते हैं।
पिछले 2 टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं कर सकी हैं सिंधु
वहीं, ओकुहारा पहले ही BWF फाइनल्स से अपना नाम वापस ले चुकी हैं। इस वजह से सिंधु BWF फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब रहीं। सिंधु योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले राउंड और टोयोटा थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गई थीं।
मरीन और विक्टर BWF फाइनल्स जीतने के मजबूत दावेदार
BWF फाइनल्स के मैचों का ऐलान मंगलवार को किया जाएगा। टूर्नामेंट में वुमन्स कैटेगरी में कैरोलिना मरीन और मेन्स में विक्टर एक्सेलसेन को टाइटल जीतने का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। इन दोनों ने अपने-अपने कैटेगरी में योनेक्स थाईलैंड ओपन और टोयोटा थाईलैंड ओपन में जीत हासिल की थी।