Fri. Nov 1st, 2024

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में सबसे महंगा बिक रहा पेट्रोल-डीजल

भोपाल । राजस्थान के बाद दूसरे नंबर पर मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल सबसे महंगा हो गया है। मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल के दाम 96.59 व डीजल के 86.70 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए। वहीं, भोपाल में पेट्रोल का दाम 94.20 और डीजल 84.48 रुपये प्रति लीटर हो गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रहे इजाफे के चलते यह स्थिति बनी है। पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही यह वृद्धि मई 2019 से लगातार जारी है। मई 2019 में 77.79 रुपये लीटर पेट्रोल और 68.49 रुपये लीटर डीजल था। इस तरह देखा जाए तो पिछले आठ महीने में 16.41 रुपये पेट्रोल व 15.99 रुपये डीजल में बढ़ गए हैं। यह बढ़ोतरी इतनी खामोशी से हो रही है कि आम जनता को पता भी नहीं चल पा रहा है कि उसकी जेब लगातार हल्‍की होती जा रही है। इतना ही नहीं, पेट्रोल और डीजल के दाम में पिछले 10 दिन में सात बार वृद्धि हुई है। इस वृद्धि के पीछे मुख्य कारण है, मप्र सरकार द्वारा लिया जा रहा टैक्स। राजस्थान के बाद मप्र सरकार देश में सबसे ज्यादा वैट वसूलती है। पेट्रोल पर 38 व डीजल पर 28 फीसद वैट मप्र में लिया जा रहा है।

बिगड़ने लगा घर का बजट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत 56 डॉलर प्रति बैरल हो गई है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर आए रुझानों के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका असर दिखाई दे रहा है। इधर, पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने से लोगों के घर का बजट भी गड़बड़ाना शुरू हो गया है। खाद्य सामग्री की कीमतों में भी वृद्धि हुई है।

एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम में वृद्धि हो रही है। इस बीच मप्र सरकार केंद्र की एक्साइज ड्यूटी की तरह ही वैट प्रति लीटर के हिसाब से ले रही है। पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए जाने से सीधे सरकार को फायदा हो रहा है। वर्तमान समय में पेट्रोल-डीजल अर्थव्यवस्था की रीढ़ साबित हो रहा है। – अजय सिंह, अध्यक्ष, मप्र पेट्रोल-डीजल डीलर्स एसोसिएशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *