गहलोत सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर दो फीसदी वैट घटाया, पेट्रोल 1.35 रुपए और डीजल 1.32 रुपए प्रति लीटर सस्ता
राजस्थान में पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पास पहुंचते देख मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पेट्रोल-डीजल पर लगने वोल वैट कीर दरों को दो फीसदी कम करने का फैसला किया है। सीएम के फैसले के बाद वित्त विभाग ने पेट्रोल-डीजल से वैट कम करने के आदेश जारी कर दिए हैं। दरों में कमी के आदेश रात 12 बजे से लागू हो गए हैं। शुक्रवार सुबह से लोगों को सस्ता पेट्रोल मिलना शुरू हो गया है। वैट में दो फीसदी की कमी के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 92.50 रुपए तथा डीजल 84.61 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यानी पेट्रोल पर 1.35 रुप्ए और डीजल पर 1.32 रुपए की कमी हुई है। गुरुवार को पेट्राेल 93.85 और डीजल 85.94 रुपए प्रति लीटर था। bhaskar.com ने बुधवार को देश में सबसे ज्यादा वैट पर खबर प्रकाशित कर प्रदेश की सरकार काे चेताया था कि वह जनता को वैट कम कर राहत दे सकती है।
मुख्यमंत्री की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वैट की दरों में कमी से राज्य सरकार को सालाना राजस्व में में अनुमानित 1000 करोड़ रुपए की कमी आएगी। राजस्थान देश के उन चुनिंदा राज्यों में है जहां पेट्रोल-डीजल पर वैट ज्यादा है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने अब केंद्र से की पेट्रोल-डीजल पर केंद्रीय कर घटाने की मांग
मुख्यमंत्री अशाेक गहलोत ने डीजल पेट्रोल पर अब केंद्रीय करों में कमी की मांग की है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल पर 32 रुपये 98 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 31 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर उत्पाद शुल्क ले रही है जो बहुत ज्यादा है। गहलोत ने कहा कि भारत सरकार एडिशनल एक्साईज ड्यूटी को लगातार बढ़ाते हुए पेट्रोल डीजल पर 8 रुपए से 18 रुपए प्रति लीटर और स्पेशल एक्साईज ड्यूटी को बढ़ाकर पेट्रोल पर 7 रुपए से 12 रुपये और डीजल पर शून्य से बढ़ाकर 9 रुपए प्रति लीटर किया जा चुका है। भारत सरकार की इस नीति के कारण राज्यों को इसका लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही आमजन को महंगे पेट्रोल-डीजल की मार झेलनी पड़ रही है।
पेट्रोल पर 12 प्रतिशत और डीजल पर 10 प्रतिशत वैट बढ़ाकर घटाया सिर्फ 2 प्रतिशत
असल में गहलोत सरकार ने सत्ता संभाालते ही पेट्रोल और डीजल पर 4-4 प्रतिशत वैट बढ़ाया। इसके बाद कोरोना काल तक में पेट्रोल पर 8 प्रतिशत और डीजल पर 6 प्रतिशत वैट बढ़ा दिया था। इससे पेट्रोल और डीजल अन्य पड़ौसी राज्यों की तुलना में 8 से 11 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया। अब सरकार ने 2 प्रतिशत वैट घटाया है। इससे दरों पर मामूली असर आया है।