तीसरे फेज की परीक्षा के लिए RRB ने जारी किए एडमिट कार्ड, 31 जनवरी से 12 फरवरी तक होगी परीक्षा
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) की तीसरे फेज की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 31 जनवरी से शुरू होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। तीसरे फेज की परीक्षा 31 जनवरी से 12 फरवरी तक आयोजित की जाएगी, जिसमें 28 लाख कैंडिडेट्स शामिल होंगे।
28 दिसंबर से शुरू हुई परीक्षा
इससे पहले दूसरे फेज के एग्जाम 16 जनवरी से शुरू हो चुके हैं, जो 30 जनवरी तक जारी रहेंगे। दूसरे फेज की परीक्षा 27 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जा रही है। RRB NTPC- 2019 परीक्षा के लिए करीब 1.25 करोड़ कैंडिडेट्स ने आवेदन किया है। चरणबद्ध परीक्षा 28 दिसंबर से शुरू हुई, जो मार्च 2021 तक चलेंगी। पहले चरण की परीक्षा में 23 लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- सबसे पहले अपने सम्बन्धित जोन की RRB की वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद होम पेज पर फेज-3 एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरकर लॉगिन करें।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।