Sun. May 19th, 2024

महिला टी-20 में रिकॉर्ड:शबनीम 100 विकेट लेने वाली दुनिया की 5वीं बॉलर बनीं, भारतीयों में पूनम इस उपलब्धि से 5 विकेट दूर

साउथ अफ्रीका की महिला क्रिकेटर शबनीम इस्माइल ने टी-20 इंटरनेशनल करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वे यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की 5वीं महिला क्रिकेटर हैं। इस मामले में वेस्टइंडीज की अनिसा मोहम्मद 120 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

भारतीयों में टी-20 में पूनम यादव सबसे ज्यादा 95 विकेट लेने वाली महिला प्लेयर हैं। उन्होंने यह विकेट 67 मैच में 14.38 की औसत से लिए हैं। सबसे ज्यादा विकेट के मामले में पूनम छठवें नंबर पर काबिज हैं।

महिला गेंदबाज देश टी-20 विकेट
अनिसा मोहम्मद वेस्टइंडीज 111 120
एलिसे पैरी ऑस्ट्रेलिया 120 114
आन्या श्रुब्सोले इंग्लैंड 79 102
शबनीम इस्माइल साउथ अफ्रीका 93 101
निदा डार पाकिस्तान 103 98
पूनम यादव भारत 67 95

शबनीम ने पाकिस्तान के खिलाफ उपलब्धि हासिल की
साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज शबनीम ने 29 जनवरी को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में पहला विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की। मैच में उन्होंने कुल 2 विकेट लिए। उन्होंने अपना 100वां शिकार पाकिस्तानी ओपनर आएशा जफर को बनाया।

साउथ अफ्रीका 8 विकेट से जीता
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पाकिस्तान महिला टीम ने 8 विकेट गंवाकर 124 रन बनाए थे। इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 2 विकेट गंवाकर 19 ओवर में 125 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। साउथ अफ्रीका की तजमीन ब्रिट्स को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 54 बॉल पर 52 रन की पारी खेली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed