रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने जारी किया NTPC के चौथे फेज की परीक्षा का शेड्यूल, 15 लाख कैंडिडेट्स के लिए 15 फरवरी से शुरू होगा एग्जाम
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने NTPC के चौथे फेज की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जारी शेड्यूल के मुताबिक चौथे चरण की परीक्षा 15 फरवरी से 3 मार्च तक होगी। बोर्ड ने इस बारे में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी। नोटिफिकेशन में बताया गया कि चौथे फेज की यह परीक्षा करीब 15 लाख कैंडिडेट्स के लिए आयोजित की जाएगी।
5 फरवरी को को एक्टिव होगा डिटेल लिंक
नोटिफिकेशन के मुताबिक RRB NTPC फेज 4 एग्जाम 2021 में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम सिटी, परीक्षा डेट, शिफ्ट, टाइमिंग देखने और एससी / एसटी कैंडिडेट्स के लिए फ्री ट्रेवलिंग पास डाउनलोड करने की लिंक सभी RRB वेबसाइट्स पर 5 फरवरी को सुबह 9 बजे से एक्टिव की चुकी है। संबंधित कैंडिडेट्स रीजनल साईट के जरिए इन डिटेल्स को चेक कर सकते हैं।
11 फरवरी को जारी होंगे एडमिट कार्ड
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से 4 दिन पहले यानी 11 फरवरी को जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड रेलवे की रीजनल वेबसाइट पर जारी होंगे, जिसे कैंडिडेट्स अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से डाउनलोड कर सकेंगे। जिन कैंडिडेट्स का एग्जाम इस फेज में है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर इसकी जानकारी भेज दी जाएगी। बचे हुए कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम आगे के फेज में आयोजित किए जाएंगे।