इंदौर में 60 साल के संजीव ने 470 किग्रा वजन उठाकर रचा कीर्तिमान
इंदौर। 60 साल के संजीव राजदान और उनसे आधी उम्र के अपूर्व दुबे ने इंदौर जिला पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में सबसे ज्यादा वजन उठाकर नया कीर्तिमान रच दिया। यह मप्र ही नहीं संभवत: देश में पहला मौका है, जब किसी भी वर्ग में पॉवर लिफ्टर ने इतना वजन उठाया है। श्रीराम जिम खजराना रिंग रोड पर संजीव ने मास्टर्स-तीन के 93 किग्रा में अपना वर्चस्व साबित किया। संजीव ने कुल 470 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्कॉट में 170, डेड लिफ्ट में 180 तथा बेंच प्रेस में 120 किग्रा वजन उठाया। इसी तरह सीनियर वर्ग में 120 किग्रा भार से ऊपर में अपूर्व ने अपना जलवा दिखाया। उन्होंने कुल 850 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्कॉट में 310, डेड लिफ्ट में 320, बेंच प्रेस में 220 किग्रा वजन उठाया।
संजीव की पत्नी ने भी दिखाया दम : शासकीय नौकरी से रिटायर्ड होने वाले संजीव की पत्नी मीरा राजदान भी 60 साल की उम्र में लोहे से मुकाबला करने उतरीं। मुंबई, इंदौर और अन्य शहरों में मैराथन में अपनी धाक जमा चुकी मीरा के मुताबिक पति संजीव तो श्रीराम जिम से जुड़े हुए थे लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन के कारण घर पर रहना पड़ा। इसी दरम्यान हमने अपने घर की छत पर ही वर्कआउट करने के लिए छोटा जिम बना लिया। संजीव तो पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा में भाग लेते रहते हैं लेकिन इस बार मैंने भी दमखम दिखाने का फैसला किया। पहली बार में ही मीरा ने मास्टर्स वर्ग में कुल 160 किग्रा वजन उठाया। उन्होंने स्कॉट में 50, बेंच प्रेस में 25, डेड लिफ्ट में 85 किग्रा भार उठाया। मीरा के मुताबिक 55 साल पार लोगों में स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता आ जाती है। इसलिए उनमें जागृति लाने के उद्देश्य से ही हम दोनों खेलों से जुड़े हुए हैं।