गुलाम नबी आजाद की विदाई पर भावुक हुए PM मोदी, 4 सांसदों की राज्यसभा से विदाई
नई दिल्ली । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद समेत जम्मू कश्मीर के 4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो गया है। उनके साथ बिताए हुए कुछ पलों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज भावुक हो गए। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्रीमान गुलाम नबी आजाद जी, श्रीमान शमशेर सिंह जी, मीर मोहम्मद फैयाज जी, नादिर अहमद जी मैं आप चारों महानुभावों को राज्यसभा की शोभा बढ़ाने के लिए और आपके खास अनुभवों का लाभ देने के धन्यवाद देता हूं। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने गुलाम नबी आजाद के साथ बिताए पलों को याद करते हुए कहा कि शायद ही कोई ऐसी घटना हो, जिसमें हम दोनों के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ हो।
प्रधानमंत्री ने बताया आतंकी हमले का किस्सा
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि एक बार आतंकियों ने हमला कर दिया तो सबसे पहले मेरे पास गुलाम नबी जी का फोन आया था और वह फोन सिर्फ सूचना देने के लिए नहीं किया था, फोन पर बात करते समय ही उनके आंसू नहीं रूक रहे थे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि उस समय प्रणब मुखर्जी देश के रक्षा मंत्री थे, मैंने प्रणब दा को फोन किया था कि अगर कोई हवाई जहाज मिल जाए तो शवों को लाने के लिए तो उन्होंने कहा कि आप चिंता मत कीजिए, तभी रात में मेरे पास गुलाब नबी जी का फोन आया।
ग्लेशियर हादसे पर राज्यसभा में बोलेंगे अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह 11:30 बजे चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने की घटना पर राज्यसभा में बयान देंगे। ‘शून्यकाल’ के दौरान राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू ने बताया कि वह गृह मंत्री अमित शाह को सदन को इस बारे में जानकारी देने के लिए कहेंगे। गौरतलब है कि विपक्षी दलों ने किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।