Sun. Nov 24th, 2024

सेंसेक्स में 200 अंकों की बढ़त, आईटी शेयरों में तेजी

नई दिल्ली | सकारात्मक वैश्विक संकेतों और विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 200 अंकों से अधिक की तेजी हुई और इस दौरान इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचसीएल टेक जैसे बड़े शेयरों से बाजार को समर्थन मिला। शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स 233.30 अंक या 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51,582.07 पर कारोबार कर रहा था। एनएसई निफ्टी 70.10 अंक या 0.46 प्रतिशत बढ़कर सर्वकालिक उच्च स्तर 15,185.90 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एचसीएल टेक में हुई। इसके अलावा इंफोसिस, टाइटन, एशियन पेंट्स, ओएनजीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और टेक महिंद्रा बढ़ने वाले शेयरों में शामिल रहे। दूसरी ओर एसबीआई, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

कल 15000 के पार बंद हुआ निफ्टी

सोमवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 191.55 अंक यानी 1.28 प्रतिशत उछलकर 15,115.80 अंक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 15,159.90 अंक तक चला गया था। कल वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज में मजबूती से बाजार में तेजी को बल मिला। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.76 प्रतिशत मजबूत होकर 60.01 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि घरेलू शेयर बाजार पर तेजड़ियों हावी हैं और मानक सूचकांको में लगातार छठे दिन तेजी बनी रही। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 1,876.60 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

छोटी कंपनियों ने भी दिखाया दम
इस दौरान छोटी और मझौली कंपनियों में भी लिवाली का जोर बना रहा जिससे बीएसई का मिडकैप 1.50 प्रतिशत बढ़कर 19705 अंक पर बंद हुआ। जबकि स्मॉलकैप 1.53 प्रतिशत बढ़कर 19388.71 अंक पर बंद हुआ। बीएसई में कुल 3227 कंपनियों में कारोबार हुआ जिनमें 1721 कंपनियां हरे निशान में रहीं जबकि 1313 कंपनियां लाल निशान पर बंद हुईं वहीं 193 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed