फीफा क्लब वर्ल्ड कप:बायर्न म्यूनिख फाइनल में पहुंचा, लेवानदॉस्की ने क्लब के लिए 275वां गोल दागा

जर्मनी का फुटबॉल क्लब बायर्न म्यूनिख फीफा क्लब वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच गया है। UEFA चैंपियंस लीग विजेता बायर्न म्यूनिख ने सेमीफाइनल में मिस्र के क्लब अल अहली को 2-0 से हराया। रॉबर्ट लेवानडोस्की ने 17वें और 86वें मिनट में गोल किए। उनके बायर्न की ओर से 275 गोल पूरे हो गए हैं।
मूलर के नाम है क्लब से सबसे ज्यादा गोल का रिकॉर्ड
लेवानदॉस्की इस क्लब से 275+ गोल करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं। गर्ड मुलर के नाम क्लब से सबसे ज्यादा गोल करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने करियर में 518 गोल किए थे। बायर्न म्यूनिख का फाइनल में मैक्सिको के टाइग्रेस क्लब से 11 फरवरी को सामना होगा।
बायर्न जीत सकता है साल का छठा मेजर टाइटल
अगर बायर्न जीतता है तो सालभर में उसका यह छठा मेजर टाइटल होगा। बायर्न ने 2020 में घरेलू लीग बुंदेसलिगा, जर्मन कप, चैंपियंस लीग, जर्मन सुपर कप, यूरोपियन सुपर कप जीते थे। पहले क्लब वर्ल्ड कप पिछले साल दिसंबर में होना था, लेकिन कोविड-19 के कारण स्थगित करना पड़ा।