वसीम जाफर ने छोड़ा उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच का पद, टीम चयन प्रक्रिया में दखलंदाजी से थे नाराज

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है. जाफर राज्य की टीम की चयन प्रक्रिया में दखल को लेकर नाराज थे और इसी से दुखी होकर उन्होंने पद छोड़ने का फैसला लिया. उत्तराखंड क्रिकेट संघ ने उनके इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है.
चयन प्रक्रिया से थे नाराज
20 फरवरी से शुरू होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी से पहले उत्तराखंड की क्रिकेट टीम का चयन होना था. जाफर ने उत्तराखंड क्रिकेट संघ को भेजे ई-मेल में लिखा, “मैं बहुत दुखी मन के साथ आप सभी को सूचित कर रहा हूं कि मैं तत्काल प्रभाव से उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. राज्य के इन प्रतिभावान खिलाड़ियों के पास असीम संभावनाएं हैं और मैं इनके लिए बेहद दुखी हुं. मैं इन्हें बहुत कुछ सिखाना चाहता था लेकिन खिलाड़ियों के चयन के लिए चयनकर्ताओं और सचिवों के हस्तक्षेप की वजह से उन्हें मौका नहीं मिल पा रहा है. उत्तराखंड क्रिकेट टीम के मानद सचिव अगर इस तरह के काम के माहौल को विकसित करना चाहते हैं जिसमें मुझे टीम के कल्याण और प्रदर्शन से संबंधित कुछ निर्णय नहीं लेने देंगे, तो मेरे लिए मुख्य कोच के रूप में बने रहने का कोई कारण नहीं है.”