Sat. Nov 23rd, 2024

सनी को राहत:दो साल पुराने धाेखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार नहीं होंगी सनी लियोनी, केरल हाई कोर्ट ने दिया फैसला

केरल हाई कोर्ट ने क्राइम ब्रांच को सनी लियोनी को गिरफ्तार करने पर रोक लगा दी है। मामला 29 लाख रुपये की वित्तीय धोखाधड़ी से जुड़ा है। यह आदेश सनी के द्वारा दायर की गई अग्रिम जमानत याचिका पर फैसले के बाद आया है। सनी पर एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 2019 में वे पैसे लेने के बाद वैलेंटाइन डे पर परफॉर्मेन्स के लिए नहीं आईं थीं।

याचिका में सनी लियोनी और उनके पति डेनियल के अलावा एक और व्यक्ति ने यह कहा कि सनी निर्दोष हैं। सनी को कोच्चि क्राइम ब्रांच ने 3 फरवरी को तिरुअनंतपुरम में पूछताछ के लिए बुलाया था। उन पर आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत मामला दर्ज किया गया था।

आयोजकों ने नहीं दिए 12 लाख रुपए
इस मामले में सनी की ओर से कहा गया कि वह दो बार गई थीं लेकिन कार्यक्रम नहीं हुआ। साथ ही यह इवेंट कई बार रद्द किया गया था। बाद में इसे कोच्चि के पास अंगमाली में एडलक्स इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में करना फाइनल किया गया। हालांकि आयोजकों पर ही 12 लाख रुपए सनी को देना बकाया है।

शिकायतकर्ता ने मांगा दो करोड़ रुपए का हर्जाना
सनी लियोनी के मुताबिक उन्होंने जांच अधिकारियों का पूरा सहयोग किया है। साथ ही अपने साथ हुए पूरे घटनाक्रम की भी जानकारी दी है। उन्होंने उनके और शिकायतकर्ता के बीच हुए लेन-देन के दस्तावेज भी जांच अधिकारियों को दिए। इस बीच यह बात भी सामने आई कि शिकायत करने वाले शियाज ने उनसे मुआवजे के रूप में दो करोड़ रुपये की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *